SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    चित्तौड़गढ़ में रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, सैनिक स्कूल में बम ब्लास्ट:कई लोग हुए घायल, NSG की टीम ने की मॉक ड्रिल

    4 weeks ago

    चित्तौड़गढ़ के रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और सैनिक स्कूल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अचानक हुए बम धमाकों की खबर ने शुक्रवार सुबह लोगों को दहशत में डाल दिया। कुछ ही मिनटों में जिले भर में अफवाह फैल गई कि शहर पर आतंकवादी हमला हो गया है। रेलवे स्टेशन पर धमाके से कई लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना से हर कोई सकते में आ गया। NSG की टीम ने की गांडीव एक्सरसाइज कलेक्ट्रेट परिसर में हुए ब्लास्ट और सैनिक स्कूल में मचे हड़कंप से हालात और भयावह नजर आने लगे। लेकिन यह ना तो कोई फिल्म की शूटिंग थी और ना ही सच का हिस्सा। बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो द्वारा की जा रही राष्ट्रीय स्तर की ‘गांडीव एक्सरसाइज’ थी। 2 दिन तक चलेगी मॉक ड्रिल इस एक्सरसाइज का मकसद यह परखना है कि अचानक किसी बड़े आतंकवादी हमले जैसी गंभीर स्थिति में स्थानीय पुलिस, प्रशासन और आपात सेवाएं किस तरह से प्रतिक्रिया करती हैं। चित्तौड़गढ़ को इस अभ्यास के लिए राजस्थान का पहला जिला चुना गया है। यह मॉक ड्रिल शनिवार दोपहर तक चलेगी। रेलवे स्टेशन पर धमाके से फैली सनसनी इस एक्सरसाइज की शुरुआत चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से हुई। स्थिति ऐसी बनाई गई मानो वहां जोरदार बम ब्लास्ट हुआ हो। अभ्यास के अनुसार, धमाके में 3 लोगों की मौत और करीब 15 लोगों के घायल होने की स्थिति बनाई गई। स्टेशन के बाहर 3 से 4 संदिग्धों को जाते हुए दिखाया गया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण नजर आया। मौके पर तुरंत जिला पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को स्ट्रेचर पर डालकर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसी दौरान संदिग्ध अटैची भी स्टेशन पर मिली, जिसे बम डिटेक्टर से चेक किया गया। एनएसजी कमांडो की विशेष टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कलेक्ट्रेट में भी हुआ ब्लास्ट रेलवे स्टेशन के बाद इस एक्सरसाइज का दूसरा चरण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। यहां बम ब्लास्ट की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसमें 2 लोग घायल हुए। धमाके के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। एम्बुलेंस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने पूरे कलेक्ट्रेट की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। हर जगह बम डिटेक्टर मशीनों से चप्पे-चप्पे की जांच की गई। सैनिक स्कूल में भी हुआ एक्सरसाइज अभ्यास का अगला पड़ाव सैनिक स्कूल रहा, जहां आतंकवादियों के घुसपैठ का काल्पनिक दृश्य बनाया गया। स्कूल में बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने का रिहर्सल हुआ। एनएसजी की टीम ने स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया और संदिग्धों की तलाश की। इस दौरान पूरे इलाके में सायरन बजते रहे और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि यह पूरा आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। इसका उद्देश्य केवल यही है कि ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस कितनी तेजी और कुशलता से रिएक्ट करती है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ को राजस्थान का पहला जिला चुना गया है, जहां इस तरह की एक्सरसाइज की जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के परिदृश्य बनाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और एनएसजी टीम को सक्रिय किया गया है। पूरे शहर में की नाकाबंदी गांडीव एक्सरसाइज के दौरान शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रही। मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की गई। बस स्टैंड, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। आम लोगों को भी सुरक्षा और सतर्कता के संदेश दिए गए। लोगों में डर और राहत दोनों अचानक हुए इस तरह के अभ्यास से शुरुआत में लोगों के बीच खौफ फैल गया। रेलवे स्टेशन और कलेक्ट्रेट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जब सायरन गूंजे, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की आवाजाही बढ़ी तो लोगों को लगा कि सचमुच कोई बड़ा हादसा हो गया है। लेकिन थोड़ी ही देर में जब यह जानकारी सामने आई कि यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा तैयारियों की हुई परख यह मॉक ड्रिल केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की परख है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की एक्सरसाइज से न केवल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अनुभव बढ़ता है, बल्कि लोगों के बीच भी सुरक्षा को लेकर जागरूकता आती है। पर जिला पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस पहुंची। साथ ही, इस आतंकवादी हमले के चलते NSG कमांडो की टीम भी मौके पर पहुंची। जगह जगह नाकाबंदी की गई और बम डिटेक्ट मशीन सर्च किया गया। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग डर रहे थे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    दौसा में RSS ने निकाला पथ संचलन:फूलों की बारिश से हुआ स्वागत, वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे गूंजे
    Next Article
    अवैध बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर जब्त:बजरी के अवैध स्टॉक के खिलाफ अभियान, 3 ड्राइवर गिरफ्तार

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment