SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ईरान में 4 गुजरातियों का अपहरण, न्यूड करके पीटा:2 करोड़ की फिरौती मांगी, विधायक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी मदद

    6 days ago

    विदेश जाने की सनक ने गुजरात के चार और लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया जा रहे एक दंपती समेत चार लोगों का ईरान के तेहरान में अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने इनके घरवालों को वीडियो भेजकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। मनसा विधायक जेएस पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। न्यूड कर पीटते फिरौती का वीडियो परिवार को भेजा बाबा नाम के एक शख्स ने इन चारों के परिवार को फोन करके 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। परिवार को एक वीडियो भेजा गया है, जिसमें अपहृत लोगों को न्यूड कर के जमीन पर औंधे मुंह लिटा दिया गया है। उनके चेहरे और हाथ बंधे हुए हैं। लोगों के शरीर पर मारपीट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे अपहृत लोगों में एक महिला और तीन युवक शामिल हैं, जिनमें से तीन गांधीनगर जिले के मानसा तालुका के बापूपुरा और एक बड़पुरा का रहने वाला है। चारों 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच ईरान की राजधानी तेहरान के एयरपोर्ट से इनका अपहरण कर लिया गया था। इनके नाम चौधरी अजयकुमार कांतिभाई, चौधरी प्रियाबेन, चौधरी अनिलकुमार और चौधरी निखिलकुमार हैं। इन चारों लोगों को पहले दिल्ली ले जाया गया। वहां से उन्हें अमीरात एयरलाइंस द्वारा बैंकॉक, दुबई और तेहरान ले जाया गया। अपहरण के पीछे पाकिस्तानी एजेंट का हाथ गांव के करीबी सूत्रों ने बताया कि गांव के ही एक एजेंट ने पिछले दिनों पाकिस्तानी एजेंट के जरिए दो-तीन यात्रियों को अमेरिका भेजा था। पाकिस्तानी एजेंट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काम कर रहा था। यह बात मालूम होते ही गांव के एक दंपत्ति समेत चार यात्रियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई। प्लान के मुताबिक, चारों 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। उन्हें बैंकॉक और दुबई होते हुए तेहरान एयरपोर्ट पर उतारा गया था। एयरपोर्ट से निकलते ही चारों का अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस अपहरण पीछे पाकिस्तानी एजेंट्स हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि परिवार को कल फिरौती के लिए फोन आया और 40 लाख रुपए की रकम भी दे दी गई है। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें... कैलिफोर्निया ट्रक हादसाः मां बोली-बेटे को बचा लो:गुरदासपुर का है ट्रक ड्राइवर अमेरिका में ट्रक दुर्घटना के आरोपी भारतीय मूल के 22 साल के जशनप्रीत मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर तय की गई है। जशनप्रीत 2022 में बाइडेन प्रशासन के दौरान भारत से अमेरिका गया था। 21 अक्टूबर को उसके ट्रक से हुए एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में
    Next Article
    किम जोंग उन से मिल सकते हैं ट्रम्प:मीटिंग फिक्स कर रहे दोनों देशों के अधिकारी; आज जापान के सम्राट से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment