SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    मस्क का AI-पावर्ड ग्रोकिपीडिया लॉन्च होते ही क्रैश, अब चालू:विकिपीडिया को टक्कर देने का दावा, मस्क बोले- ये ट्रुथफुल और बायस-फ्री

    5 days ago

    दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी XAI ने AI-पावर्ड एन्साइक्लोपीडिया लॉन्च किया है। इसका नाम "ग्रोकिपीडिया" है, जो विकिपीडिया को सीधी टक्कर देगा। 27 अक्टूबर को लॉन्च होते ही ग्रोकिपीडिया की वेबसाइट क्रैश हो गई थी, लेकिन अब ये ठीक हो गई है। मस्क इसे "ट्रुथफुल और बायस-फ्री" ऑप्शन बता रहे हैं। ट्रुथ-सीकिंग नॉलेज बेस होने का दावा ये विकिपीडिया जैसा ही दिखता है। मस्क को विकिपीडिया पर "आइडियोलॉजिकल नैरेटिव्स" और प्रोपगैंडा का शक था, इसलिए उन्होंने ये "ट्रुथ-सीकिंग नॉलेज बेस" बनाया। ये xAI के Grok AI चैटबॉट से पावर्ड है, जो रीयल-टाइम डेटा पर ट्रेन हुआ है। ग्रोकिपीडिया का इंटरफेस सिंपल है- होमपेज पर "Grokipedia v0.1" लिखा है और एक सर्च बार है। अभी ये बीटा वर्जन है, लेकिन मस्क कहते हैं कि वर्जन 1.0 इससे 10 गुना बेहतर होगा। अब 3 सवालों के जवाब में जानें ग्रोकिपीडिया की डिटेल्स… सवाल 1: ग्रोकिपीडिया के खास फीचर्स क्या हैं? जवाब: ये xAI के Grok मॉडल से चलता है, जो कंटेंट को ऑटोमेटेड तरीके से जनरेट, फैक्ट-चेक और एडिट करता है। इसमें लिमिटेड ह्यूमन इंटरवेंशन है। ये "फास्ट, ज्यादा फैक्चुअल और कम पॉलिटिकली बायस्ड" इंफो देता है। यूजर्स डायरेक्ट एडिट नहीं कर सकते, लेकिन गलतियां रिपोर्ट कर सकते हैं। सवाल 2: कंटेंट लाइब्रेरी कितनी बड़ी है और कहां से आई? जवाब: अभी ग्रोकिपीडिया पर 8.85 लाख से ज्यादा आर्टिकल्स मौजूद है। ज्यादातर कंटेंट क्रिएटिव कॉमन्स एट्रीब्यूशन-शेयरअलाइक 4.0 लाइसेंस के तहत विकिपीडिया से लिया गया है। विकिपीडिया क्राउड-सोर्स्ड है। एडिटोरियल पॉलिसीज और ओपन डिस्कशन फोरम्स के साथ ग्लोबल वॉलंटियर्स आर्टिकल्स लिखते और मेंटेन करते हैं। ग्रोकिपीडिया AI-ड्रिवन है। ऑटोमेशन से कंटेंट बनता है। मस्क कहते हैं कि ग्रोकिपीडिया वेरिफायबल फैक्ट्स पर फोकस्ड है, जबकि विकिपीडिया "बायस्ड" है। कुल मिलाकर, क्राउड से AI की तरफ शिफ्ट। सवाल 3: ग्रोकिपीडिया के आगे क्या प्लान्स हैं? जवाब: अभी ग्रोकिपीडिया का v0.1 वर्जन लॉन्च किया गया है। मस्क का कहना है कि v1.0 10 गुना बेहतर होगा। आने वाले समय में आर्टिकल्स की संख्या भी बढ़ेगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    टाटा की नई SUV सिएरा 25 नवंबर को लॉन्च होगी:कार में सेफ्टी के लिए नए 360° कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर, हुंडई क्रेटा से मुकाबला
    Next Article
    ओला ने नई हाइपर सर्विस शुरू की:कंपनी के ओरिजनल पार्ट्स सीधे एप और वेबसाइट से खरीद सकेंगे कस्टमर्स

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment