SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:अल्बानिया की AI-जनरेटेड मिनिस्टर प्रेग्नेंट, 83 आर्टिफिशियल बच्चों को जन्म देगी

    1 week ago

    अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा कि देश की पहली AI-जनरेटेड मिनिस्टर (रोबोट) डिएला प्रेग्नेंट है और वह 83 AI "बच्चों" को जन्म देगी। उन्होंने इसकी जानकारी बर्लिन में ग्लोबल डायलॉग (BGD) को संबोधित करते हुए दी। रामा ने कहा- हमने डिएला के साथ बड़ा जोखिम लिया और यह बहुत अच्छा रहा। पहली बार डिएला गर्भवती है। उन्होंने आगे बताया कि ये AI बच्चे हर सांसद के लिए काम करेंगे। ये संसदीय सत्रों में हिस्सा लेंगे, हर एक्टिविटी का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को सुझाव देंगे। अल्बानिया दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसके पास एक AI मंत्री है। यह पिक्सल और कोड से बनी एक वर्चुअल मंत्री है, जो पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुताबिक काम करती है। अल्बानियाई भाषा में डिएला नाम का मतलब ‘धूप’ या ‘सूरज’ होता है। डिएला इससे पहले भी अल्बानिया में काम कर चुकी है। वह एक AI-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट थी, जो नागरिकों को सरकारी दस्तावेज पाने में मदद करती थी। यानी कि अल्बानियाई नागरिक पहले से ही डिएला से परिचित हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... फ्रांस में ₹700 करोड़ की चोरी मामले में 2 आरोपी पकड़े गए, 7 मिनट में वारदात अंजाम दी थी फ्रांस के मशहूर लूव्र म्यूजियम में हुई 700 करोड़ रुपए की चोरी के एक हफ्ते बाद, फ्रांसीसी पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी फ्रांसीसी समाचार पत्र ले पेरिसियन ने रविवार को दी। पुलिस का मानना है कि यह चोरी चार लोगों की एक गैंग ने की, जिसमें गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध जो 30 साल की उम्र के आसपास हैं। पहले संदिग्ध को शनिवार रात पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अल्जीरिया जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहा था। उसी रात बाद में दूसरे संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच में डिजिटल सबूत मिले हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि म्यूजियम के एक सिक्योरिटी गार्ड ने चोरों को म्यूजियम की सुरक्षा व्यवस्था की महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। म्यूजियम की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे और डिस्क कटर से खिड़की काटकर महज 7 मिनट में नेपोलियन और महारानी जोसेफिन के 8 बेशकीमती गहने चुरा लिए थे। चोरी हुए गहनों में 1855 में बना ऐतिहासिक यूजनी क्राउन भी शामिल था, जो हजारों कीमती रत्नों से जड़ा है। इस ताज के कुछ हिस्से टूटे हुए पाए गए थे। माना जा रहा है चोरी के दौरान ये टूट गया होगा। ट्रम्प बोले- मैं हर महीने एक जंग खत्म कर रहा हूं, जल्द पाक-अफगान तनाव भी खत्म कर दूंगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि वे जल्द पाकिस्तान और अफगानिस्तान झगड़े को सुलझा लेंगे। उन्होंने आसियान सम्मेलन में बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तारीफ की। थाईलैंड-कंबोडिया के झगड़े का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं। उन्होंने कहा- हम हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं। अब बस एक बाकी है, मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुछ तनाव है। मैं इसे जल्दी ठीक कर दूंगा। पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम बहुत अच्छे लोग हैं। मुझे यकीन है कि हम इसे जल्दी हल कर लेंगे। ट्रम्प ने कहा कि वे झगड़े सुलझाने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसे अच्छे से करता हूं। अगर मैं समय निकालकर लाखों लोगों की जान बचा सकता हूं तो इससे अच्छा कुछ नहीं है। ट्रम्प ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध खत्म नहीं किया। वे युद्ध शुरू करते हैं, खत्म नहीं करते। थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते के बारे में ट्रम्प ने कहा कि मुझे गर्व है कि अमेरिका ने इस झगड़े को सुलझाया और दोनों देशों से अच्छे रिश्ते बनाए। रूस में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली 'ब्यूरेवेस्तनिक' मिसाइल का परीक्षण कामयाब, पुतिन ने तारीफ की रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली ब्यूरेवेस्तनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह वही हथियार है जिसके बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दावा करते हैं कि यह किसी भी डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकता है। पुतिन ने रविवार को कहा कि अब इसकी जल्द ही तैनाती की जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 1300 किमी प्रति घंटा मानी जाती है। रूस के शीर्ष सैन्य कमांडर, जनरल वैलरी गेरासिमोव के अनुसार, 21 अक्टूबर को परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लगभग 14,000 किलोमीटर (8,700 मील) की उड़ान भरी और लगभग 15 घंटे तक हवा में रही। ब्यूरेवेस्तनिक की तारीफ करते हुए पुतिन ने कहा कि यह शानदार हथियार है, जो किसी भी दूसरे देश के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कई एक्सपर्ट यकीन नहीं करते थे कि ऐसा हथियार भी बन सकता है, लेकिन यह हकीकत बन चुका है। यह रूस की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह बना है। वेनेजुएलाई राष्ट्रपति बोले- अमेरिका जंग शुरू कर रहा, यह लंबे समय तक जारी रहेगी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि अमेरिकी सरकार उनके खिलाफ तैयार कर रही है, जो लंबे समय तक चलेगी। मादुरो ने नेशनल टीवी पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी वॉरशिप USS जेराल्ड फोर्ड एयरक्राफ्ट जो 90 फाइटर जेट्स और अटैक हेलिकॉप्टर ले जा सकता है, अमेरिका की तरफ बढ़ रहा है। मादुरो ने कहा, "मैंने वादा किया था कि कभी किसी जंग में शामिल नहीं होऊंगा। लेकिन वे ऐसी जंग गढ़ रहे हैं जो जल्द खत्म नहीं होगा। वे इसके लिए एक फर्जी और आपराधिक कहानी गढ़ रहे हैं।” मादुरो ने कहा कि वेनेजुएला कोकीन का उत्पादन नहीं करता। अमेरिका ने पिछले 2 महीने में कैरेबियन सी में वेनेजुएला के 10 जहाजों पर हमला किया है। इसमें 45 वेनेजुएलाई नागरिकों की मौत हो चुकी है। अमेरिका का दावा है कि इन जहाजों से अमेरिका कोकीन भेजे जा रहे थे। कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव फिर लड़ सकती हैं, कहा- अभी मेरी राजनीति खत्म नहीं हुई पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कमला ने कहा कि वे खुद को एक दिन राष्ट्रपति बनने की संभावना के रूप में देखती हैं। हैरिस ने कहा, "मैं खत्म नहीं हुई हूं।" उन्होंने कहा- मैंने पूरी जिंदगी लोगों की सेवा की है। यह मेरे रग-रग में है। मुझे यकीन है कि अमेरिका एक दिन एक महिला राष्ट्रपति को चुनेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह महिला राष्ट्रपति कमला हो सकती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "शायद।" कमला हैरिस ने उन सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्हें बहुत पीछे रखा गया है। उन्होंने कहा, "अगर मैं जनमत सर्वेक्षणों को सुनती, तो मैं अपने पहले कार्यालय या अपने दूसरे कार्यालय के लिए नहीं दौड़ती, और मैं निश्चित रूप से यहां नहीं बैठी होती।" ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया, अब 45% टैरिफ देना होगा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा, भारत के अलावा एकमात्र देश है, जिसपर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले रूस से तेल खरीदने की वजह से ट्रम्प ने अगस्त में भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था। अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा है। नए ऐलान के बाद यह 45% हो जाएगा। भारत और ब्राजील के बाद यह सबसे ज्यादा टैरिफ होगा। ट्रम्प ने 2 दिन पहले ही कनाडा के साथ टैरिफ पर हो रही बातचीत रोकी थी। दरअसल, वे एक टैरिफ के खिलाफ बनाए गए विज्ञापन से नाराज हो गए थे। इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वे टैरिफ को हर एक अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बता रहे थे। 25 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    चीन अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर शुरू करेगा:100% टैरिफ नहीं लगाएगा अमेरिका, दोनों देशों के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय
    Next Article
    न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार बोले-आंटी ने डर से हिजाब पहनना छोड़ा:अमेरिकी उपराष्ट्रपति का तंज, कहा- आपके हिसाब से 9/11 की असली शिकार वे थीं

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment