उदयपुर की इस वक्त की बड़ी खबर
जिले के खेरवाड़ा कस्बे में एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत का मामला
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी और बच्चो को मौत के घाट उतार ओर खुद फाँसी के फंदे पर झूल गया।
जी हा यह दिल दहलाने वाली घटना उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में घटित हुई है बताया जा रहा है कि पति - पत्नी में रात को झगडा हुआ ओर गुस्साये पति ने 4 बच्चो सहित सोते समय अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया ओर बाद में खुद ने भी पेड़ पर लटक कर फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला को समाप्त ली।
यह पूरा मामला खेरवाड़ा के रूबिया गांव का बताया जा रहा है।शुक्रवार को हुए इस सनसनी केश घटना के बाद उदयपुर पुलिस जिला अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई सहित आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारा।
पुरे मामले मे प्रथमदृष्ट्रा आर्थिक तंगी कि बात सामने आ रही है , पुल़़िस कार्यवाही मे जुट कर जांच अनुसंधान कर रही है ।
नितेश पटेल की रिपोर्ट
0 Comments