डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा तहसील अंतर्गत सागवाड़ा से बनकोड़ा मार्ग पर पादरा के पास 11 केवी लाइन के पोल से तार टूट कर जंगल में गिरने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी देते हुए गणेश लाल त्रिवेदी निवासी पादरा ने बताया यह भैस नाथूलाल पिता गौतम पाटीदार निवासी पादरा की है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और इस भैंस के सहारे उसका गुजारा चलता है अतः संबंधित विभाग उचित कार्रवाई कर मुआवजा दिलवाए ज्ञात रहे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रखरखाव के अभाव में आए दिन इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में हो रही हैं देखिए पूरी रिपोर्टhttps://youtu.be/-ZVHWsFIWqU
0 Comments