ग्राम पंचायत पहाङा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कोविङ-19से बचाव से उपाय का बङा होरङिगस बैनर मुख्य द्वार पर टूटी अवस्था में रखरखाव का अभाव
उपखण्ङ खैरवाङा के नया गाँव तहसील के ग्राम पंचायत पहाङा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य गेट के समीप निकट में बङा होरङिगिस बैनर जिसमें भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक पात्र लोग लाभ ले पाए अपितु बङा होरङिगस बैनर कोविङ-19सहित बचाव व राहत के रूप में विभिन्न सुविधाओं का लाभ आमजन हेतु पहुँचे इस उद्देश्य को दर्शाने के लिए लगाया गयाथा लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति के रख रखाव सही नहीं होने से आमजन उक्त बैनर पर लिखित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी से वंचित हो जाते हैं भारत सरकार व राजस्थान सरकार के नियमों व मापदंडों की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह बैनर पिछले विगत लंबे समय से इसी अवस्था में मौजूद हैं यहाँ के निकटतम पुलिस थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटवार मंङल उच्च माध्यमिक विद्यालय सहितअन्य आमजन व अधिकारीगण कार्मिक इस बैनर के आगे से दिन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं लेकिन किसी ने इसकी सूध नहीं ली पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल ने इस तरह की व्यवस्था में सुधार हेतु समस्त उपखण्ङ खैरवाङा के सभी विभागों में राजकीय कार्यालयों में होर्हिग बैनर के रख रखाव व समय-समय पर मानीटरिंग व लापरवाही रखने वाले कार्मिकों पर उचित नियमानुसार कार्यवाही की मांग उच्चाधिकारियों से की है ।
0 Comments