नैनवा में णमोकार मंत्र विधान का 35 दिवसीय समापन आज, भव्य श्रीजी की शोभायात्रा निकलेगी
नैनवा (जिला बूंदी)। नैनवा कस्बे में णमोकार महामंत्र के 35 दिवसीय विधान का समापन मंगलवार 17 जुलाई को बड़े ही विधि-विधान के साथ होगा। शांति वीर धर्म स्थल पर सुबह नित्य नियम पूजन, पंचामृत अभिषेक और शांति धारा के बाद प्रतिष्ठाचार्य सुलभ जी जैन द्वारा विधान का समापन कराया जाएगा।
इस अवसर पर जैन मुनि प्रज्ञान सागर व प्रसिद्ध सागर महाराज के सानिध्य में भव्य श्री जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में श्री जी बग्गियों पर इंद्र-इंद्राणियों के रूप में सुसज्जित होकर विराजमान होंगे, जिनके साथ गाजे-बाजे, भक्तजन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
शोभायात्रा शांति वीर धर्म स्थल से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौराहा, अदालत, तहसील के सामने से बायपास रोड, मास्टर कॉलोनी होते हुए पुनः शांति वीर धर्म स्थल पर संपन्न होगी। पूरे नगर में शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।