शिक्षिका बनी भामाशाह, विद्यालय में कराया प्रार्थना सभा मंच का जीर्णोद्धार
बनकोड़ा। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकोड़ा की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती हेमंत चौहान पत्नी श्री लाखन सिंह चौहान ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता अर्जुन सिंह राठौड़ एवं सुगन कुवर भाटी की स्मृति में विद्यालय के प्रार्थना सभा मंच का 1,11,000 रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाकर भामाशाह की भूमिका निभाई।
नवीन रूप से सुसज्जित प्रार्थना सभा मंच का लोकार्पण मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह चौहान (नायब तहसीलदार बनकोड़ा) के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, विद्यालय प्रशासक दिवाकर कोठारी, पीटीए अध्यक्ष लाखन सिंह, नाथू सिंह चौहान, फतेह सिंह चौहान, पूर्व प्रधान मुकेश कलाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती हेमंत चौहान द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लगातार दिया जा रहा योगदान प्रेरणादायी है। वे इससे पूर्व भी कई बार विद्यालय में भामाशाह बन चुकी हैं और अन्य नागरिकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने हेतु प्रेरित करती रही हैं।विद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।