कम समय में अपनी मजबूत पकड़ बनाई सागवाड़ा लाइव न्यूज़ पर उपखंड स्तर हुए सम्मानित

 

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत 79वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सगवाड़ा लाइव न्यूज़ के संवाददाता प्रवीण सिंह राव को निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया यह गौरव सागवाड़ा लाइव न्यूज़ के सभी दर्शकों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। मूलत जाखरी गांव के निवासी प्रवीण सिंह राव महज 1 साल में ही पत्रकारिता में सागवाड़ा लाइव न्यूज़ के बैनर तले अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए। निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उन्हें सागवाड़ा लाइव न्यूज़ का बैनर सबसे उपयुक्त लगा। और इसी की वजह से आज उन्हें उपखंड स्तरीय सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

वैसे तो सागवाड़ा लाइव न्यूज़ चैनल के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों और जन जागरूकता का प्रयास करने के उद्देश्य से कई लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया है। अभी हाल ही में होली पर बनी शॉर्ट फिल्म के माध्यम से होली पर हो रहे समाज में नशे और उसके परिणाम को दिखाया गया है जो समाज में एक अच्छा संदेश देता है। वहीं रक्षाबंधन पर्व पर एक बहन द्वारा अपने भाई को लंबी उम्र की कामना के लिए हेलमेट भेट करती है और इसमें भावनात्मक दृश्यों को दिखाते हुए समाज को संदेश दिया गया है। इस फिल्म का   जिसमें महिपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दक्ष कलाल और सोनाक्षी सेवक ने बहुत अच्छा संदेश दिया है। इसी तरह से  लघु फिल्म के माध्यम से एक नन्ही बालिका कशिश सुथार और शालीन कंसारा ने स्वच्छता को लेकर जबरदस्त संदेश दिया है। इस फिल्म को लेकर उसे समय उपखंड स्तर पर इस शॉर्ट फिल्म के सभी किरदारों को 15 अगस्त पर सम्मानित किया गया था। 
15 अगस्त पर्व पर भी सागवाड़ा लाइव न्यूज़ चैनल के माध्यम से समाज में एक जबरदस्त संदेश देती हुई भावनात्मक लघु कथा जिसमें एक मजबूर बालक की व्यथा दिखाई गई है। छोटे बच्चों में मोबाइल को लेकर बहुत बड़ा संदेश देती हुई एक लघु कथा दर्शाती जिसके माध्यम से बच्चों में फैल रहे मोबाइल के दुष्प्रभाव दिखाए गए है। समय-समय पर सागवाड़ा लाइव न्यूज़ के माध्यम से खबरें दिखाना और उसके साथ समाज को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जाता है। हालांकि सागवाड़ा लाइव न्यूज़ का सबसे बड़ा सम्मान उसके दर्शक है जो उन्हें सराहना करते हुए बधाइयां देते हैं। इसी तरह इस बार सागवाड़ा लाइव न्यूज़ के संवाददाता को स्थानीय प्रशासन द्वारा उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया यह सागवाड़ा लाइव न्यूज़ के लिए भी गौरव का विषय है। और सागवाड़ा लाइव न्यूज़ समाज में फैल रही कुरीतियों बुराइयां और समाज को सही दिशा दिखाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। और दर्शकों से अपेक्षा भी करता है कि समय-समय पर सागवाड़ा लाइव न्यूज़ को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post