पाडला हांडलिया पंचायत ने रचा इतिहास — भाई-बहन की जोड़ी बनी सरपंच-उपसरपंच, पूरे वार्ड में समान विकास से बनी मिसाल

 

पाडला हांडलिया पंचायत ने रचा इतिहास — भाई-बहन की जोड़ी बनी सरपंच-उपसरपंच, पूरे वार्ड में समान विकास से बनी मिसाल

सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 53 पंचायतों में पहली बार पाडला हांडलिया ग्राम पंचायत ने अनोखा इतिहास रचा है। यहां सरपंच और उपसरपंच का रिश्ता भाई-बहन का है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच के विचार और रास्ते अलग-अलग होते हैं, लेकिन पाडला हांडलिया पंचायत में यह जोड़ी एकजुट होकर काम कर रही है।

सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने उपसरपंच और सभी वार्ड पंचों के साथ मिलकर पंचायत के चारों राजस्व गांवों में बिना भेदभाव एक समान विकास कार्य करवाए हैं। यह कार्यशैली आपसी सौहार्द और जनसेवा की मिसाल बन गई है।

सरपंच तुलसी मालीवाड़ का कहना है—

"ग्राम पंचायत के सर्व समाज, माता तुल्य, पिता तुल्य, बालक-बालिकाएं सभी मेरे परिवार हैं और मैं उनसे गहराई से जुड़ी हूं। मुझे केवल आशा ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि मेरी ग्राम पंचायत मेरा परिवार बनी रहेगी और सर्व समाज का आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहेगा। यह विश्वास नहीं, सत्य है।"

स्थानीय लोगों के अनुसार, पाडला हा पंचायत में विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूरे हो रहे हैं। भाई-बहन की यह जोड़ी न केवल प्रशासनिक तालमेल का उदाहरण पेश कर रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि आपसी एकता और सामंजस्य से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post