कोन जिता कितने मतो से देखिए सबसे तेज खबर

 Reporting Jitendra Singh Chouhan bankora

किसको कितने मत मिले क्लिक किजिए👉 रिजल्ट 2020 पंचायतसमिति

सुबह 9  बजे पंचायत राजस्थान पंचायतसमिति चुनाव का रुझान देखे 

डुंगरपुर , सागवाडा, आसपुर, सिमलवाडा, आदि पंचायत समिति चुनाव की मतगणना 8 दिसम्बर प्रातः 9:00 बजे एवं जिला परिषद की मतगणना दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ की जाएगी ।। पंचायत समिति व  जिला परिषद  की दोनों मतगणना की ताजा जानकारी आप के पास पल पल की खबरें देखिए ।

डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनावों की मतगणना भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में होगी । मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को इसी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है । मतगणना की तैयारियों के बारे में बताते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी, लेकिन मतगणना कार्मिकों का प्रवेश सुबह 8 बजे से परिचय पत्र के आधार पर होगा । मतगणना को लेकर कुल 250 कार्मिक लगाए गए है और करीब इतने ही पार्टी एजेंट रहेंगे ।





वागड लाईव पोर्टल पर

-

जिला परिषद 


1 कोलखण्डा- बिटिपी

2 डूका - बिजेपी 

3 मेताली - कांग्रेस

4 पुजपुर - बिजेपी 

5 साबला - बिटीपी 

6 निठाऊआ - बिटीपी 

7 बनकोडा - बिजेपी 

8 रामगढ़- बिजेपी 

9 गलियाकोट - बिजेपी 

10 पीठ - बिटीपी 

11 गुंदलारा - बिटीपी 

12 कुआ - बिटीपी 

13 भिलुडा - काग्रेस 

14 पुनाली - बिटीपी 

15 दिवडा - बिजेपी 

16  वरदा - बिटीपी 

17 सरोदा - बिजेपी 

18 बिलडी - काग्रेस 

19 ठाकरडा - बिजेपी

20 थाना - कांग्रेस

21 करावाडा -बिटीपी

22 नागरिया पचेला -बिटीपी


गिर्वा पंचायत समिति का रुझान

कांग्रेस 8 वार्डो में आगे, बीजेपी 3 वार्डो में आगे

पूर्व विधायक सज्जन कटारा 300 वोट से आगे

सलूंबर कुल 10 सीटों पर परिणाम घोषित

वार्ड नंबर 1, 5, 7, आठ, नौ, दस पर बीजेपी और 2,3,6,4 पर कांग्रेस


भारतीय किसान संघ जिला डूंगरपुर के पदाधिकारियों की  बैठक  सागवाड़ा थाने में आज श्रीमान  अजय सिंह जी राव के साथ हुई  जिसमें कल 8 दिसम्बर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद पर चर्चा की गई   जिसमें बैठक में सम्मिलित  भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने स्पस्ट रूप से कहा है भारतीय किसान संघ  भारत बंद का समर्थन नही करता है ।हमारा संगठन गेर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है। हम किसानों और देश के साथ है । साथ ही सरकार द्वारा पारित कर्षि बिलो में कुछ बिंदुओं पर असहमति है जिन पर वार्ता के माध्यम से समाधान चाहते है। 

 इसके साथ ही राव साहब ने सागवाड़ा क्षेत्र हेतु एक संदेश दिया है कि 16 दिसम्बर से सागवाड़ा थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट ओर मास्क के कोई व्यक्ति टूव्हीलर पर पाया जाएगा तो उस पर 3000 तीन हजार रुपये का आर्थिक दंड तथा वाहन कोर्ट चालान से छुड़वाना पड़ेगा ।

अतः आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वाहन के साथ हेलमेट ओर मास्क अवश्य पहने। 

शरीर को स्वस्थ रखने हेतु ये दोनों चीजे आवश्यक है। 

मोगजी पाटीदार    

दिनेश पाटीदार 

जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री

भारतीय किसान संघ  जिला डूंगरपुर



वागड लाईव एप्लिकेशन downlod here

भीण्डर पंचायत समिति चुनाव परिणाम 2020


वार्ड 01 खेरोदा - भाजपा हरलाल खटीक

वार्ड 02 बग्गड़ - जनता सेना नारायण कुंवर

वार्ड 03 अमरपुरा खालसा-भोपाखेड़ा - जनता सेना मदनलाल मीणा

वार्ड 04 कुंथवास-धावड़िया-नांगलिया - निर्दलीय चिनु मीणा

वार्ड 05 बांसड़ा - भाजपा भरत कुमार व्यास

वार्ड 06 सिंहाड़-सवना - जनता सेना रमेश पटेल

वार्ड 07 वाणियतलाई-कुण्डई - जनता सेना टीना जाट

वार्ड 08 मोतिदा-पाणुन्द - जनता सेना भंवर कुंवर

वार्ड 09 आकोला - जनता सेना हरिसिंह सोनिगरा

वार्ड 10 लूणदा - जनता सेना जमनी मीणा

वार्ड 11 अमरपुरा जागीर - कांग्रेस नाथुसिंह मीणा

वार्ड 12 पीथलपुरा - जनता सेना मंजु पाटीदार

वार्ड 13 सांरगपुरा कानोड़ - कांग्रेस मंजु 

वार्ड 14 सांरगपुरा भीण्डर - जनता सेना भगवत कुंवर

वार्ड 15 वरणी-सालेड़ा - निर्दलीय नारायण लाल गुर्जर

वार्ड 16 हींता -  भाजपा दिग्विजय सिंह झाला

वार्ड 17 धारता-चारगदिया - निर्दलीय कुबेर सिंह चावड़ा

वार्ड 18 केदारिया-बड़गांव - निर्दलीय यशोधरा कुंवर चावड़ा

वार्ड 19 वाना-बरोड़िया - कांग्रेस चन्द्रप्रकाश मेनारिया

1 Comments

Previous Post Next Post