तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर 20 मीटर दूर गिरी सड़क किनारे चपेट में लिया दूसरी कार को बड़ा हादसा टला
बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत अगरपूरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे 927 ए पर आज सुबह लगभग 11:00 एक जबरदस्त दुर्घटना घटी शिव सिंह निवासी दवेला जिला बांसवाड़ा में जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह प्रतापपुर से पालोदा की तरफ अपनी कार से जा रहे थे और उनके साथ उनका परिवार था अगर पूरा के पास नेशनल हाईवे पर जैसे ही वह पहुंचे बांसवाड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको चपेट में ले लिया कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उनकी कार खाई में गिरते गिरते बची।
उन्होंने तुरंत स्थिति को भापते हुए अपनी कार को हैंडब्रेक लगाकर वहीं खड़ा कर दिया इसके बावजूद तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार उनकी कार को टकरा गई और इसके बाद अनियंत्रित होते हुए लगभग 20 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे पत्थरों में जा गीरी गनीमत रही कि इस बड़ी दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है हालांकि दोनों कार क्षतिग्रस्त हुई है बांसवाड़ा से आ रही कार के आगे का एक पहिया निकल गया। जबकि परतापुर से आ रही कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई शिव सिंह दवेला ने गढी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लिया और जांच अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है फिलहाल स्थानीय लोगों की मांग है कि अगर पूरा मोड पर पुलिस चौकी होने के बावजूद कोई पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं रहता है वहीं परतापुर और पालोदा की तरफ से आने वाले वाहन वहीं नेशनल हाईवे बांसवाड़ा और डूंगरपुर चौराहा होने की वजह से पुलिस बेरिकेट और ब्रेकर नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिसका स्थानीय समाधान निकालने की मांग की गई है।