झालावाड़ जिले मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी स्कूल हादसे में जिला अस्पताल भर्ती 6 बच्चों के स्वस्थ होने पर की छुट्टी, हंसते मुस्कुराते घर पहुंचे नोनीहाल।गौरतलब है कि गत माह 25 जुलाई को पिपलोदी स्कूल की बिल्डिंग गिरजाने से 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी वही कई बच्चे घायल हो गए थे।कुछ बच्चों के स्वस्थ होने पर पूर्व में छुट्टी दे दी गई थी लेकिन आज रविवार को दिन में 6 बच्चों को भी छुट्टी देकर घर भिजवाएझालावाड़ मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ सजिद खान ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर इनको अस्पताल से डिसचार्ज किया गया CMHO ने बताया कि झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में झालावाड़ CMHO डर सजिद खान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल अधीक्षक डॉ.अशोक शर्मा सहित विशेष डॉक्टर्स डॉ. हुकमचंद मीणा ,डर महावीर मीणा की पूरी टीम द्वारा बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चों को माला पहनाकर नोनिहालो को घर भिजवाया वही हस्ते खेलते नोनिहल घर लोट गए।