बेरवा उत्थान समिति ने रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधकर एवं कल्पना देवी विधायक जी के जन्म दिवस पर केक काटकर मुंह मीठा करवा कर बधाई देते हुए बेरवा समाज उत्थान समिति कोटा संभाग की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास डीसीएम चौराहा इंदिरा गांधी नगर पर रक्षाबंधन पर्व पर संस्था के पदाधिकारी के रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी ।
साथ ही लाडपुरा की विधायक श्रीमती कल्पना देवी के जन्म दिवस के अवसर पर केक काट कर मीठा मुंह करवाया फल वितरण लटूर लाल ठेकेदार की ओर से करवाया गया ।
गुलाम जामुन जगदीश बंसल ठेकेदार की ओर से खिलाकर जन्मदिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए साथी हाडोती बेरवा समाज उत्थान समिति के व्यवस्थापक श्रीमान कालू लाल बेरवा को भी जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देखकर जन्म दिवस मनाया जिसने उपस्थित रहे हाडोती बेरवा समाज उत्थान समिति कोटा संभाग अध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया महामंत्री धर्मराज धर्म कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती संरक्षक शंकर लाल वेदवाल रतन लाल वर्मा लेटर लाल टिटवाला रंगलाल बेरवा जगदीश बंसल ठेकेदार मोहनलाल ठेकेदार संज भारती जितेंद्र बेरवा इंद्रजीत बैरवा लोकेश बेरवा विनोद बैरवा आदि कार्यकर्ता मोजुद रहे।
Tags
Hadoti