हिंडोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 51 सरेंडर जब्त

      हिंडोली पुलिस की बड़ी            कार्रवाई 51 सरेंडर जब्त 



 हिंडोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 गैस सिलेंडर जब्त

बूंदी/हिंडोली।

हिंडोली थाना पुलिस ने अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से जगदीश प्रसाद पुत्र बद्रीलाल गुर्जर निवासी कनवास, कोटा को गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी होटलों, ढाबों में और कोटा ले जाकर सिलेंडर बेचने का काम करता था। सूचना के आधार पर दबिश देकर सिलेंडर जब्त किए गए। मामले की सूचना रसद विभाग को भी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है



Post a Comment

Previous Post Next Post