चिखली क्षेत्र के बांध और तलाब हुए लबालब, रुक रुक कर हो रही बरसात में जनजीवन हुआ प्रभावित

 

चिखली क्षेत्र के बांध और तलाब हुए लबालब, रुक रुक कर हो रही बरसात में जनजीवन हुआ प्रभावित 

डूंगरपुर जिले के चिखली क्षेत्र में बुधवार रात को रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है। सुबह से चिखली क्षेत्र में हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया, जबकि कुआँ, रामसोर क्षेत्र में तेज बरसात हुई। सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहने लगा। वहीं आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। जिससे दिन में भी अंधेरे का अहसास हुआ। चिखली में सबसे अधिक पौने 4 इंच बरसात हुई है। इधर जिले में 5 बांध, तालाब ओवरफ्लो चल रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से डूंगरपुर में गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट है। सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। करीब साढ़े 8 बजे बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। रुक-रुककर बरसात का दौर चल रहा है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहने लगा। कई खाली जगहों पर पानी बहने लगा। बारिश की वजह से रोजमर्रा के कामकाज वाले लोगों को परेशानी हुई। डूंगरपुर के कई इलाकों में बुधवार रात के समय भी अच्छी बरसात हुई। जिला कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में औसत 18 एमएम बारिश हुई है। चिखली में सबसे ज्यादा 89 एमएम (पौने 4 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं धम्बोला में 27 एमएम, गलियाकोटऔर कनबा में 21-21 एमएम बारिश हुई। देवल में 20 एमएम, निठाउवा में 13 एमएम, आसपुर में 11 एमएम, सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 9 एमएम बारिश हुई है। सोम कमला आंबा बांध अब भी ढाई मीटर से ज्यादा खाली है। आकरसोल का नाका, मारगिया, बोड़ीगामा, टामटिया, पुंजेला तालाब और बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post