स्वतंत्रता दिवस पर मानवता की मिसाल: नैनवा में कुएं से घायल मोर को बचाया
नैनवा (जिला बूंदी)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनवा कस्बे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की गई। वार्ड नंबर 15, अदालत के पीछे स्थित कुएं में पानी भरने गई महिलाओं ने अंदर एक घायल मोर को देखा। उन्होंने तुरंत भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू सैनी को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मोनू सैनी अपने साथियों सोजीलाल, महावीर सैनी, ओम प्रकाश और अन्य महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्क्त के बाद रस्सी और जाली की मदद से मोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला।
बचाव के बाद घायल मोर को वन विभाग के कार्यालय में इलाज के लिए सौंपा गया। ग्रामीणों ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए इसे स्वतंत्रता दिवस पर सच्ची देशभक्ति और संवेदनशीलता का उदाहरण बताया।
Tags
Hadoti