हाईवे 148-डी पर ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर और क्लासी घायल


 हाईवे 148-डी पर ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर और क्लासी घायल

दबलाना (बूंदी)। दबलाना थाना क्षेत्र में हाईवे 148-डी पर मेंडी कचनारिया घुमाव के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज मोड़ पर ट्रक का संतुलन बिगड़ने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और क्लासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल चालक की पहचान हरियाणा के जींद निवासी रोताश पुत्र रतिया के रूप में हुई है, जबकि क्लासी शक्ति पुत्र मोहनराम भी हरियाणा का ही रहने वाला है। घटना के समय ट्रक मोड़ पर मुड़ रहा था, तभी चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक पलटते हुए नीचे खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। बाद में एम्बुलेंस 108 की मदद से दोनों को हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

दबलाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क का तीखा मोड़ हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post