नैनवां में धूमधाम से निकाली भगवान श्रीधरनीधर जयंती की शोभायात्रा
नैनवां (बूंदी)। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्रीधरनीधर की जयंती महोत्सव पर गुरुवार को नैनवां में भव्य शोभायात्रा और वाहन रैली का आयोजन हुआ। धाकड़ युवा शक्ति 108 गांव समाज की ओर से निकाली गई यह शोभायात्रा सुबह 10:30 बजे कुंवर नैन सिंह जी छतरियां स्थित मंशापूर्ण श्रीगणेश मंदिर से प्रारंभ हुई।
रैली खानपोल दरवाजा, देई चुंगी नाका, पंचायत समिति, पुलिस थाना, भगतसिंह चौराहा और पीडब्ल्यूडी कार्यालय होते हुए रजलावता, समरावता, पलाई, बोसरियां मार्ग से मांडकला स्थित भगवान श्रीधरनीधर मंदिर पहुंची, जहां झंडारोहण और प्रसादी का आयोजन हुआ। इसके बाद रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, सबसे आगे दो घुड़सवार और एक बग्घी में भगवान बलराम जी की तस्वीर सजाई गई थी। रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए।