SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    CES2026 में दिखे लाइफ चेंजिंग रोबोट्स:50KG वजन उठाने वाला रोबोट फेक्ट्री में काम करेगा, दुनिया का पहला सेल्फ-ड्राइविंग ई-स्कूटर भी लॉन्च

    1 week ago

    दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES 2026 में इस बार 'AI रोबोटिक्स' का दबदबा रहा। हुंडई मोटर ग्रुप ने बोस्टन डायनेमिक्स के साथ मिलकर अपने सबसे एडवांस ह्युमनॉइड (इंसान जैसे) रोबोट एटलस को पेश किया। यह रोबोट केवल एक मशीन नहीं, बल्कि भविष्य में फैक्ट्रियों में इंसानों के साथ काम करने वाला 'को-वर्कर' बनेगा। इसके अलावा घर में काम करने वाला रोबोट, इवेंट में सीढ़ियां चढ़ने वाले वैक्यूम क्लीनर, खुद चलने वाले स्कूटर और घास काटने वाले स्मार्ट रोबोट्स ने भी सबका ध्यान खींचा। आइए CES 2026 के टॉप रोबोट्स के बारे में जानते हैं... हुंडई एटलस: फैक्ट्रियों में इंसानों का हाथ बंटाएगा ह्युमनॉइड रोबोट हुंडई ने 'पार्टनरिंग ह्यूमन प्रोग्रेस' विजन के तहत एटलस रोबोट को पेश किया। यह रोबोट 56 रोटेशनल जॉइंट्स के साथ बनाया गया है, जो इसे इंसानों की तरह ही लचीला है। इसके हाथों में 'टैक्टाइल सेंसिंग' (स्पर्श महसूस करने की क्षमता) है, जिससे यह भारी के साथ-साथ नाजुक पुर्जों को भी आसानी से पकड़ सकता है। यह 50 किलो तक वजन उठा सकता है और -20°C से 40°C के तापमान में काम करने में सक्षम है। हुंडई इसे 2028 तक अपने अमेरिका स्थित 'मेटाप्लांट' में तैनात करेगी। LG CLOiD होम रोबोट: घर के काम करने वाला हाउसकीपर LG का CLOiD होम रोबोट शायद अब तक का सबसे एडवांस रोबोट हाउसकीपर है। मौजूदा रोबोट्स के उलट, जो केवल झाड़ू या पोछा कर सकते हैं, CLOiD एक साथ कई कामों में माहिर है। यह कपड़े फोल्ड कर सकता है, किचन में खाना बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह डिशवॉशर से बर्तन बाहर निकालकर उन्हें सही जगह जमा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रोबोट पूरी तरह AI पर निर्भर है, जिससे यह घर के जटिल रास्तों को समझता है और रटे-रटाए आदेशों के बजाय स्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता है। रोबोकॉक सारोस रोवर: अब सीढ़ियां भी साफ करेगा वैक्यूम क्लीनर रोबोट वैक्यूम क्लीनर के लिए अब तक सीढ़ियां सबसे बड़ी रुकावट थीं, लेकिन रोबोकॉक ने इसका समाधान निकाल लिया है। 'सारोस रोवर' में पक्षियों की तरह दो पैर लगे हैं, जिनके सहारे यह 30-40 सेकंड में 5 बड़ी सीढ़ियां चढ़ सकता है। इसकी बड़ी खूबी यह है कि यह सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते उन्हें साफ भी करता है। यह बाधाओं के ऊपर से कूदने और ढलान पर चलने में भी माहिर है। स्ट्रट Ev1: दुनिया का पहला 'सेल्फ-ड्राइविंग' स्कूटर स्मार्ट कार के बाद अब खुद चलने वाले स्कूटर की बारी है। स्ट्रट (Strutt) कंपनी ने Ev1 नाम का स्कूटर लॉन्च किया है जो पूरी तरह ऑटोनॉमस है। इसे वॉयस कमांड देकर बताया जा सकता है कि "सोफे के पास ले चलो" या "किचन मार्क करो", और यह अपने आप वहां पहुंच जाएगा। इसमें लिडार सेंसर और 2 कैमरे लगे हैं, जिससे यह सामने किसी के आने पर अपने आप रुक जाता है। इसकी अर्ली-बर्ड कीमत करीब ₹4.40 लाख है। बीटबॉट एक्वासेंस X: खुद कचरा खाली करने वाला पूल क्लीनर स्विमिंग पूल साफ करने वाले रोबोट्स में अब तक कचरा निकालने का काम इंसान को ही करना पड़ता था, लेकिन बीटबॉट ने इसे ऑटोमैटिक बना दिया है। 'एक्वासेंस X' सफाई के बाद अपने डॉक पर लौटता है और खुद ही कचरा खाली कर फिल्टर को धो लेता है। यूजर को बस दो महीने में एक बार इसका डिस्पोजेबल डस्ट बैग बदलना होगा। इसकी कीमत $4,250 (करीब ₹3.50 लाख) है। इकोवैक्स लिलमाइलो: पालतू जानवर की कमी पूरी करेगा AI डॉग जिन लोगों के पास असली कुत्ता पालने का समय नहीं है, उनके लिए इकोवैक्स ने 'लिलमाइलो' पेश किया है। यह एक छोटा और सॉफ्ट रोबोटिक कुत्ता है। इसमें एडवांस बायोमेट्रिक्स और AI लगे हैं, जिससे यह अपने मालिक की आवाज और आदतों को पहचानता है। यह न केवल घर में आपके पीछे घूमता है, बल्कि समय के साथ अपनी एक अलग पर्सनैलिटी भी विकसित कर लेता है। सेगवे नैविमो H2: 1 सेमी की बाधा भी पहचान लेगा घास काटने वाला रोबोट सेगवे ने 'नैविमो H2' सीरीज के स्मार्ट लॉन मोवर पेश किए हैं। इनमें 'EFLS LiDAR+' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो घने पेड़ों के नीचे या रात के अंधेरे में भी सटीक मैपिंग करती है। यह 1 सेंटीमीटर जितनी छोटी बाधा को भी पहचान कर रास्ता बदल लेता है और 45% तक की खड़ी ढलानों पर आसानी से घास काट सकता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    टाटा हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च:1.5-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹12.89 लाख
    Next Article
    X ने अश्लील AI कंटेंट पर सरकार को जवाब सौंपा:आईटी मंत्रालय जांच कर रहा, महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें क्रिएट कर शेयर करने का आरोप

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment