SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद जिला सागवाड़ा विशाल भजन मंडली

    1 hour ago

    राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद जिला सागवाड़ा 

     

    विशाल भजन मंडली 

    वाल्मिक मंदिर सागवाड़ा 

    राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा आयोजित गुरुवार रात्रि को श्री वाल्मीकि मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल भजन मंडी का आयोजन श्री ताजू महाराज महंत गादीपति बादिया बडली धाम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद जिला सागवाड़ा के जिला अध्यक्ष मोतीलाल परमार ने की विशिष्ट अतिथि आत्माराम जी कटारा,बदा भाई , हरीश भाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान विकास राज भाई साहब का सानिध्य रहा। आयोजन के मुख्य अतिथि बदिया बडली धाम के महंत गादीपति श्री ताजू महाराज ने उपस्थित समस्त धर्म प्रेमी जनजाति मेट कोतवाल और भक्तगणों को धर्म और संस्कारों के मार्ग पर चलते हुए सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया ।व्यसन से दूर रहकर आचार विचार को शुद्ध रखते हुए धर्म एवं ,राष्ट्र प्रेम के मार्ग को बताया 

    संघ के विभाग प्रचारक विकास राज जी भाई साहब ने धर्मो रक्षति रक्षितः का संदेश देते हुए भारतीय सनातन संस्कृति व धर्म को परम वैभव पर पहुंचने का आवाहन किया ।संतों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए निवेदन किया की संत ही इस समाज को सनातन धर्म के मार्ग पर ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे ।

    राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत सह हित रक्षा प्रमुख श्री जगदीश चंद्र पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन दिया श्री पाटीदार ने परिषद के विभिन्न आयामों की जानकारी दी ।कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के श्री आत्माराम जी कटारा, मोतीलाल जी परमार ,रमणलाल जी अहारी,वालेंग रोत भंवर लाल जी डामोर ,जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक प्रेमचंद डामोर, नारायण लाल अहारी ,वजा लाल खांट ,जिला संगठन मंत्री धूलेश्वर जी भमात,विभाग संगठन मंत्री बाबूलाल जी परमार, विभाग संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी आदि ने अतिथियों और समस्त भक्तों को भगवा ऊपरना ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया 

    कार्यक्रम में बदा भाई अहारी समाजसेवी ,जिला प्रचारक निखिल जी भाई साहब ,भवदीप जी ,कालूराम अहारी, मोहन भाई भगोरा , नरेन्द्र रोत ,वाल्मीकि मंदिर के रमेश भाई आदि की विशेष उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में माणकपुरा कटावाडा, वीडियो का डूंगरा ,सुवेरो का डूंगरा ,गड़ा झुमजी, दिवड़ा छोटा किशनपुरा ,राजपुर ,गड़ा वेजानिया चिखली ,दाद कोचरी ,बुचिया आदि कई गांवों की भजन मंडलियां पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंची और भक्तों ने गुरु गोविंद ,गणपति ,भगवान राम कृष्ण शबरी माता ,मावजी महाराज बेणेश्वर धाम ,संत सुरमाल के भजन गाए , भजनों की मधूर धून पर सभी श्रोता नाचते हुए झूम उठे कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों के माध्यम से सभी भक्तों को भोजन ,चाय और जलपान की व्यवस्था की गई ।देर शाम तक धार्मिक आयोजन चला रहा कार्यक्रम में सबका आभार प्रकट वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मोतीलाल जी परमार ने व्यक्त किया और संचालन अशोक जी डिंडोर जिला शिक्षा आयाम प्रमुख ने किया।

    Click here to Read more
    Prev Article
    सरकारी कंपनी PFC की NCD में 7.30% तक सालाना ब्याज:5 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में कंपनी, 16 जनवरी से इश्यू खुलेगा

    Related डूंगरपुर, बांसवाड़ा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment