SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    हिन्दू समाज की ओर से श्री राम बस्ती नई आबादी में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

    3 hours ago

    हिन्दू समाज की ओर से श्री राम बस्ती नई आबादी में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन पाटीदार समाज के नोहरा में रविवार शाम को हुआ।

    श्रीराम बस्ती में कथावाचक प्रदीपभाई शास्त्री के आतिथ्य में हुआ। मुख्य वक्ता विष्णु बुनकर थे। कथावाचक शास्त्री ने कहा कि आज हिन्दू समाज को समरस्ता की जरुरत है। हिन्दूओं को एकजूट रहते हुए एक दूसरे का साथ देने की जरुरत है। भगवान ने हमें जन्म दिया एवं इस जीवन का उपयोग करने के लिए रामायण एवं गीता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार में बेटी अवश्य होनी चाहिए, बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारी बनाना चाहिए ताकि वह अपने परिवार की अच्छी प्रकार से देखभाल कर सकें।

    कथावाचक शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक गांव एवं शहरों के चौराहों पर गाय बैठी हुई मिल जाएगी। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गायों को संरक्षण देना चाहिए। गायों को संरक्षण देने के लिए अब कृष्ण नहीं आएंगे, हमें ही कृष्ण बनकर उनकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने बताया कि मात्र शास्त्र पढऩे से भारत सुरक्षित नहीं है, शस्त्र का ज्ञान भी होना जरुरी है। संघ की शाखाओं में बच्चों को संस्कार देकर राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी जाती है। शास्त्री ने बताया कि हमारी बेटियां भोली जरुर हैं, पर काली भी होनी चाहिए ताकि जरुरत के समय मां दूर्गा का रुप धरकर दुष्टों का नाश कर सकें। उन्होंने बताया कि पेड़ जब तक ही सुरक्षित है जब तक जड़ों से जुड़ा हुआ है। इसी तरह हिन्दू समाज को भी अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए ताकि लालची लोग हमारे परिवार का नुकसान नहीं पहुंचा सकें।

    मुख्य वक्ता बुनकर ने कहा कि संघ की स्थापना से ही उसका उद्देश्य स्पष्ट था, संघ कुछ भी नया नहीं करेगा, जो पुरातन काल से चला आ रहा था जिसे हिंदू समाज भूल गया था उसे पुन: याद करवाना यही उद्देश्य है। संघ का उद्देश्य स्वाभिमानी जागृत समाज खड़ा करना जिससे समाज परिवर्तन की राह पर आ सके। संघ की 100 वर्ष की यात्रा में अनेकों परिवर्तन हुए जिसे समाज ने स्वीकार किया है। वर्तमान में देशभर में 90 हजार स्थानों पर संघ की शाखाएं हैं। विजयादशमी पर 40 लाख स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम में भाग लिया, ये हिन्दू समाज के जागरण का ही परिणाम हैं।

    उन्होंने बताया कि हमें जाति और समाज से ऊपर उठकर ऊंच नीच, छुआछूत के भाव को समाप्त कर संपूर्ण हिंदू समाज को एक मानना है। वर्तमान में पंच परिवर्तन के विषय संघ के द्वारा समाज में चलाए जा रहे है। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण आज की महती आवश्यकता है जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है। प्रारंभ में वेलचन्द पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान खेमजी पाटीदार, डूंगरजी, कुबेर, वासुदेव, डायालाल, गणेश, प्रेमजी, जगदीश, कपिल पाटीदार, ईश्वर भाई खांट, बस्ती पालक प्रेमजी पाटीदार, अध्यक्ष अनिल पाटीदार, प्रकाश अहारी, अरविंद पाटीदार, कन्हैयालाल अहारी, पंकज पाटीदार, राकेश पाटीदार, मनोज बुनकर मौजूद रहे।

    Click here to Read more
    Prev Article
    पाडला हाडलिया टोल प्लाजा पर गौ सेवा यात्रा का सरपंच द्वारा किया गया जबरदस्त स्वागत

    Related डूंगरपुर, बांसवाड़ा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment