SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा से धर्मसभा तक उमड़ा जनसैलाब

    2 hours ago

    विराट हिंदू सम्मेलन की अखिल भारतीय श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को सीमलवाड़ा खंड में भव्य आयोजन किया गया। देशभर में एक साथ आयोजित हो रहे लगभग 80 हजार कार्यक्रमों की कड़ी में सीमलवाड़ा, गड़ा पट्टा, पीठ, पाड़लिया, किशनपुरा, खंडिया, अलवर, तंबोलिया सहित आसपास के गांवों के सहयोग से यह सम्मेलन संपन्न हुआ।

    सुबह सीमलवाड़ा हनुमान मंदिर से गंगाजल कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा मांडली चौराहे से होते हुए सीमलवाड़ा मुख्य बाजार मार्ग से किशनपुरा माताजी मंदिर पहुंची। इस दौरान देशभक्ति गीतों, भजनों एवं गरबा रास के साथ श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। माताजी मंदिर प्रांगण पहुंचते ही कलश यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

    धर्मसभा को संबोधित करते हुए भागवत कथावाचक प्रदीप भाई शास्त्री ने सनातन, राष्ट्र और मातृशक्ति पर मार्मिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश के तेज विकास के साथ चुनौतियां भी बढ़ रही हैं, ऐसे में शास्त्रीय ज्ञान के साथ आत्मरक्षा के प्रति सजगता आवश्यक है।

    मातृशक्ति से विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को शेरनी के समान निर्भीक और आत्मविश्वासी बनाएं, ताकि उन्हें यह विश्वास रहे कि ईश्वर के अतिरिक्त कोई उनका अहित नहीं कर सकता।

    उन्होंने सनातन धर्म की व्यापकता और सहिष्णुता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह धर्म समस्त जीव-जगत को शांतिपूर्ण जीवन का अधिकार देता है। साथ ही, वर्तमान कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे जनहित में सशक्त बनाने की आवश्यकता बताई।

    आरएसएस के स्थापना दिवस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा बोया गया बीज आज विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसके पीछे असंख्य कार्यकर्ताओं का त्याग और समर्पण है।

    चित्तौड़ प्रांत सहसंयोजक नारायणलाल गमेती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मातृशक्ति से परिवार में संस्कार, संवाद और सामूहिक भोजन की परंपरा को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

    इस अवसर पर संघ गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किशनपुरा गांव को आदर्श प्रभात गांव घोषित किया गया। धर्मसभा के पश्चात माताजी मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन हुआ।

    कार्यक्रम में सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा, समाजसेवी बिहारीलाल भोई, प्रकाश पंड्या, महेश सोनी, दिव्यकांत भोई, वीरेंद्र सिंह, सरपंच विजयपाल डोडियार, पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष परेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

    सुरक्षा की दृष्टि से धम्बोला थानाधिकारी देवेंद्र देवल, उप निरीक्षक सकाराम, सहायक उप निरीक्षक छत्तर सिंह, नेपाल सिंह सहित पुलिस बल तैनात रहा।

    Click here to Read more
    Prev Article
    HDFC बैंक का मुनाफा 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ हुआ:गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति, गांधीनगर के खोराज में नया प्लांट लगाएगी

    Related डूंगरपुर, बांसवाड़ा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment