SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    बिछीवाड़ा में जिला विशेष टीम (DST) की बड़ी कार्रवाई: EECO गाड़ी से 19 पेटी अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर डिटेन

    2 hours ago

    बिछीवाड़ा में जिला विशेष टीम (DST) की बड़ी कार्रवाई: EECO गाड़ी से 19 पेटी अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर डिटेन

    डूंगरपुर।

    जिला विशेष टीम (DST) द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के दौरान EECO गाड़ी में परिवहन की जा रही विभिन्न ब्रांड की कुल 19 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही शराब तस्करी में संलिप्त 3 पुरुष (ड्राइवर सहित) एवं 3 महिलाओं सहित कुल 6 लोगों को डिटेन किया गया है।

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार, आईपीएस के निकट सुपरविजन में गठित DST टीम द्वारा की गई। जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देशों की पालना में DST टीम लगातार सतर्कता बरतते हुए प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

    विजयवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने रविवार सुबह 10:00 बजे बताया कि 

    DST टीम को सूचना मिली थी कि बिछीवाड़ा थाना सर्कल के हाईवे मार्ग से होकर विभिन्न पैसेंजर वाहनों में अवैध रूप से शराब भरकर बॉर्डर पार गुजरात भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रैकी शुरू की गई।

    दिनांक 21.12.2025 को पुनः पुख्ता सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध शराब भरकर गुजरात भेजी जानी है। सूचना के अनुसार वाहन संचिया के वरहात फला मार्ग से होकर बॉर्डर पार करने वाला था। DST टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी शुरू की।

    मुखबिर की सूचना पर एक EECO गाड़ी को रोककर जांच की गई। प्रारंभ में वाहन में परिवार के सदस्य बैठे प्रतीत हुए, लेकिन सूचना पुख्ता होने पर सभी को नीचे उतारकर गाड़ी की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से विभिन्न ब्रांड की कुल 19 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके बाद सभी 6 आरोपियों को डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना बिछीवाड़ा के सुपुर्द किया गया।

    अवैध शराब तस्करों द्वारा पुलिस से बचने के लिए मुख्य हाईवे का उपयोग न कर आंतरिक मार्गों एवं कच्चे रास्तों का सहारा लिया जा रहा था। शराब को बैगों में भरकर महिलाओं के माध्यम से गुजरात भेजा जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो। साथ ही वाहन में पुरुष और महिलाएं एक साथ बैठकर यात्रा करते थे, जिससे यह एक सामान्य पारिवारिक सफर प्रतीत हो।

    DST टीम की सजगता और सतर्क कार्रवाई के चलते अवैध शराब तस्करी के इस प्रयास को विफल किया जा सका। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी

    Click here to Read more
    Prev Article
    गणेशपुर–देवला मार्ग पर मारपीट व डकैती के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

    Related डूंगरपुर, बांसवाड़ा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment