SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जोधपुर में माहेश्वरी महाकुंभ, देशभर के समाजजनों ने लिए 11-संकल्प:तीसरी संतान पर सम्मान, प्री-वेडिंग शूट पर रोक, कन्या जन्म पर थाली बजाना अनिवार्य

    16 hours ago

    जोधपुर में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा का 'अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन एवं ग्लोबल एक्सपो' (महाकुंभ-2026) ऐतिहासिक संकल्पों के साथ संपन्न हुआ। 9 से 11 जनवरी तक चले महासम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की थी। शनिवार को महासभा के सभापति संदीप काबरा ने पूरे आयोजन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सभापति संदीप काबरा ने बताया- आयोजन में 3 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही रही, जिसमें 50,000 से अधिक समाज के पंजीकृत बंधु लगातार तीन दिन तक शामिल रहे। महाधिवेशन में समाज की दशा और दिशा तय करने के लिए 11 प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए, इनमें जनसंख्या वृद्धि, फिजूलखर्ची पर रोक और युवाओं को जोड़ने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं। महाधिवेशन के 11 प्रमुख संकल्प (प्रस्ताव): केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सराहा 'स्वदेशी' प्रेम गृहमंत्री अमित शाह ने माहेश्वरी समाज और गांधीजी के स्वदेशी आंदोलन को दिए गए समर्थन की सराहना की थी। अमित शाह ने कहा था कि यह एकमात्र समाज है, जिसने उत्पादन को बढ़ावा दिया और ट्रेडिंग को दोयम दर्जे पर रखा। महासभा ने शाह की अपील पर स्थानीय भाषा, भूषा, भोजन और भजन को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया। यह घटना समाज के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज की गई है। जीरो वेस्ट और 500 करोड़ का इको-सिस्टम भोजन व्यवस्था: 3.5 लाख लोगों के भोजन प्रसादी में "4 किलो भी जूठन नहीं" बची। समाज ने "इतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में" के संकल्प को चरितार्थ किया। बिजनेस: ग्लोबल एक्सपो के जरिए स्टार्टअप और नए उद्यमों के लिए करीब 500 करोड़ रुपए का इको-सिस्टम तैयार हुआ। सभापति काबरा ने कहा कि बी2बी डील्स के कारण जोधपुर के व्यापारियों को ऐसा लगा जैसे एक साल में दो बार दीपावली आ गई हो। भागीरथी प्रयास इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 1500 से अधिक युवा और महिला कार्यकर्ताओं ने "मैं भी कार्यकर्ता" के नारे के साथ दिन-रात काम किया। आयोजन में अमेरिका से आए रवि ड्रम की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान- हजारों नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन का खतरा:पंचायत इलेक्शन नहीं लड़ सकेंगे, 3 साल तक के लिए लगेगी रोक, जानें- क्या है कारण
    Next Article
    अलवर में छात्रा के फर्जी न्यूड फोटो-वीडियो बनाकर धमकाया:डरी पीड़िता ने आरोपी को 50 हजार दिए; 6 लोगों का गिरोह करता था ब्लैकमेल

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment