SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    केकड़ी विधायक पर आरोप लगाने वाले ASI का सच:जहाजपुर विधायक से बदतमीजी में हो चुका लाइनहाजिर; जानिए- अवैध खनन के विवाद की पूरी कहानी

    1 day ago

    नशे में धुत होकर मरीज और परिजन को पीटने के आरोप में निलंबित ASI राजेश मीणा के मामले में सियासी बवाल मचा हुआ है। अपने निलंबन को लेकर ASI ने वीडियो जारी कर भाजपा विधायक पर अवैध बजरी खनन के गंभीर आरोप लगाए थे। दूसरी तरफ विपक्ष भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। भास्कर ने इस मामले में पड़ताल की। आखिर 5 जनवरी की सुबह अवैध बजरी खनन को लेकर क्या विवाद हुआ था? उसी रात हॉस्पिटल के बाहर मारपीट की घटना का पूरा सच क्या है? पढ़िए- मंडे स्पेशल स्टोरी में… पीड़ित की आपबीती, ASI राजेश मीणा ने की थी मारपीट केकड़ी सदर थाने का एएसआई राजेश मीणा 5 जनवरी से चर्चा में है। आरोप है कि 5 जनवरी की रात हॉस्पिटल के बाहर वह पिस्तौल लेकर मारपीट कर रहा था। राजेश मीणा के खिलाफ केकड़ी के सदर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद उसको निलंबित कर दिया गया था। होटल में चाय पीते समय हमला किया ASI के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाले ओमप्रकाश गुर्जर (पीड़ित) बताते हैं- 5 जनवरी की रात 12.30 बजे मैं केकड़ी हॉस्पिटल में अपने भाई मनीष गुर्जर के साथ दिखाने आया था। चेकअप के बाद बाहर आकर होटल पर चाय पीने बैठे थे। उसी समय एक सफेद कार में 3 लोग आए। एक पुलिस की वर्दी में था और दो सिविल ड्रेस में थे। वर्दी में ASI राजेश मीणा था। आते ही मीणा ने हमें पकड़ा। हॉकी व डंडे से पीटने लगा। हम भागने लगे तो तीनों ने हमारी कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वहां सिटी थाने से पुलिस फोर्स आ गई। पुलिस हमें पकड़कर थाने ले गई। पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी थोड़ी देर बाद राजेश मीणा व उनके वहीं के दोनों साथी लड़के भी थाने आ गए। उन्होंने थाने के अंदर ही मेरे व मेरे भाई मनीष के साथ बहुत बुरी तरीके से मारपीट की। राजेश मीणा के पास पिस्टल थी, जिससे उसने हम दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दूसरे पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो हमें छोड़ा गया था। 2 सीसीटीवी फुटेज... मारपीट करता दिख रहा ASI ओमप्रकाश गुर्जर (पीड़ित) ने अपने साथ हुई इस घटना से जुड़े दो सीसीटीवी वीडियो भी हमसे साझा किए। इनमें से एक वीडियो में ASI राजेश मीणा ओमप्रकाश की कार में तोड़फोड़ और कुछ लोगों के साथ मारपीट करता दिख रहा है। दूसरे वीडियो में वो अपने कथित साथियों के साथ हॉस्पिटल में भागता हुआ दिख रहा था। ओमप्रकाश ने दावा किया कि इस घटना से पहले वो राजेश मीणा से पहले कभी नहीं मिला था और न ही उसे जानता था। एडिशनल एसपी बोले- सरकारी पिस्टल लेकर लोगों से मारपीट, इसलिए किया सस्पेंड केकड़ी के एडिशनल एसपी राजेश मील कहते हैं- अब तक की जांच में सामने आया है कि सदर थाने में पोस्टेड ASI राजेश मीणा ने सरकारी हॉस्पिटल के पास कुछ लोगों से मारपीट की। इसके बाद वापस थाने में भी कुछ नागरिकों से मारपीट की। मामले में FIR दर्ज हुई थी। उस पर कार्रवाई की जा रही है। इसी को देखते हुए फिलहाल ASI मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। अभी वो फरार है। टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। निलंबित ASI बोला- अवैध खनन पर कार्रवाई रोकने का था दबाव भास्कर ने इस मामले में निलंबित ASI राजेश मीणा का भी पक्ष जाना और आरोपों पर सवाल जवाब किए सवाल : अवैध खनन को लेकर क्या कार्रवाई थी, जिसको लेकर आपने गंभीर आरोप लगाए हैं? राजेश मीणा : 5 जनवरी को मैं केकड़ी सदर थाने में ड्यूटी ऑफिसर तैनात था। उस दिन टीम लेकर एक मुजरिम को एस्कॉर्ट कर सरवाड़ थाने के एएसआई के सुपुर्द करने गया था। लौटते समय हमारे थानाधिकारी जगदीश चौधरी ने कॉल कर देवपुरा गांव में विवाद की सूचना दी थी। मैं सीधा देवपुरा पहुंचा। शिकायतकर्ता से मिला और उसके बताए अनुसार विवाद वाली लोकेशन पर गया। मौके पर दो जेसीबी अवैध खनन करती मिली और 4 ट्रैक्टर भी खड़े थे। इनमें से दो भरे हुए थे और 2 ट्रैक्टर खाली था। शिकायतकर्ता पक्ष की पाइपलाइन ट्रैक्टर से टूट गई थी। इसी को लेकर ये विवाद हुआ था। मैंने फोर्स बुलवाकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना के करीब 3.30 घंटे बाद सीआई जगदीश चौधरी मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता की पत्नी को कहा- हम इन ट्रैक्टरों और जेसीबी को नहीं पकड़ेंगे। आपको शिकायत करनी है तो माइनिंग डिपार्टमेंट में करो। सीआई ने मुझ पर काफी प्रेशर बनाया और मेरी शिकायत विधायक शत्रुघ्न गौतम से कर दी। इसके बाद विधायक गौतम का मेरे पास फोन आया और उन्होंने मुझे सभी वाहनों को छोड़ने और कार्रवाई नहीं करने को लेकर धमकाया। मैंने इनकार कर दिया और प्राइवेट ड्राइवरों को बुलाकर सभी गाड़ियों को जब्त करते हुए थाने पहुंचाया था। सवाल : हॉस्पिटल के बाहर विवाद और मारपीट का क्या मामला था? जवाब : उसी रात करीब 10 बजे मैं अपनी प्राइवेट कार से जा रहा था। हॉस्पिटल के पास एक शख्स ने रुकवाया और मुझसे मदद मांगी। उससे बात करने के बाद मैं अलाव के लिए बाहर बैठ गया। तभी वहां दो लड़कों ने सिगरेट के कश मुझ पर छोड़ दिया और हमला कर दिया। इसके बाद जवाब में मैंने भी अपनी कार से हॉकी निकालकर जवाबी हमला किया था। सवाल : आपने थाने में भी पीड़ितों से मारपीट की? जवाब : मैं रात को थाने जाकर सो गया था। अगली सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तब सीओ हर्षित शर्मा कॉल कर मुझे मेडिकल के लिए थाने बुलाया। थाने पहुंचने पर सभी पुलिस अधिकारियों ने मुझे धमकाया। इसके बाद मैं घबराकर जैसे-तैसे वहां से बाहर निकल गया और अपने गांव की तरफ चला गया। पुलिस अधिकारी बोले- माइनिंग विभाग ने बताया सही जगह हो रहा था खनन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माइनिंग टीम ने अपने वेरिफिकेशन में पाया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी चार ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीन वैध खनन में लीजधारक के यहां पर काम कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस को पत्र लिखकर इन सभी वाहनों को छोड़ने का लिखित अनुरोध भी किया था। इसके बाद वाहनों को रिलीज कर दिया गया था। थानाधिकारी बोले- ASI ने जो हरकतें की वो पुलिस में नहीं होती सीआई जगदीश चौधरी ने बताया कि बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान मैंने जो भी किया वो कानून सम्मत था। हमने माइनिंग विभाग को जानकारी दी। मुझ पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं था। न ही मैंने किसी पर कोई प्रेशर बनाया। अगर ऐसा कुछ था तो वो (राजेश मीणा) पहले शाम को ही ये सब बता सकता था। अब जो सस्पेंशन का मामला है वो अलग है। रात में उसने जो हरकतें कीं, वो पुलिस में नहीं होती हैं। ऐसे में उसे उन्हीं हरकतों के लिए सस्पेंड किया गया है। मैंने जो भी कार्रवाई की है, वो कानून के तहत थी। ASI पहले भी हो चुका लाइनहाजिर निलंबित ASI राजेश मीणा इससे पहले जनवरी 2025 में भी एक मामले में लाइनहाजिर हो चुका है। अजमेर जिले के सावर थाने में पोस्टिंग के दौरान अवैध ट्रैक्टरों को हनुमान नगर थाने से छुड़वाने को लेकर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को भी कॉल कर धमकाया था। इस संबंध में विधायक की शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन जहाजपुर सीओ नरेंद्र पारीक ने भीलवाड़ा एसपी को अजमेर जिले के सावर में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा के खिलाफ रिपोर्ट बना कर भेजी थी। इसके बाद भीलवाड़ा एसपी ने वो रिपोर्ट अजमेर एसपी को भेजी। अजमेर SP ने मीणा को लाइनहाजिर कर दिया था। हनुमान नगर थाने के एसएचओ गणेश मीणा ने बताया कि पूरा मामला तो अब मुझे याद नहीं है, लेकिन ये सही है कि जनवरी 2025 में तब हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा ने विधायक गोपीचंद मीणा से बदतमीजी की थी। इसके बाद मैंने भीलवाड़ा एसपी को उसकी रिपोर्ट भेजी थी। विपक्ष ने भी लगाए थे गंभीर आरोप इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक बोले- जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा इस मामले में हमने विधायक शत्रुघ्न गौतम से मिले। उन्होंने ऑन कैमरा तो कोई बात नहीं की। लेकिन ये बताया कि उस दिन मेरे पास सूचना आई थी कि लीजधारक के यहां वैध कार्य कर रहे कुछ स्थानीय ग्रामीणों को हेड कॉन्स्टेबल (ASI प्रमोटेड) राजेश मीणा परेशान कर रहा है। इस पर मैंने पहले सीआई को कॉल किया और उसके बाद उसे भी कॉल कर निर्देश दिया था कि अगर कोई अवैध कार्य है तो आप कार्रवाई करो। वैध कार्य है तो ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब मत दिखाना। वो बार-बार अवैध बजरी होने का दावा कर रहा था। मुझे राजस्थान की कानून-व्यवस्था में पूरा भरोसा है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। --- केकड़ी ASI की यह खबर भी पढ़िए.... केकड़ी सदर थाने का हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड:मारपीट कर पिस्टल से फैलाई दहशत, कार में तोड़फोड़ की; सिटी थाने में मामला दर्ज अजमेर जिले के केकड़ी के सदर थाने में पोस्टेड हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा को 5 दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप है कि मीणा ने राजकीय हॉस्पिटल के सामने लोगों से मारपीट की और पिस्टल दिखाकर दहशत भी फैलाई थी। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर थाने में भी मारपीट की थी। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बीकानेर में मफलर से गला घोंटकर पत्नी की हत्या:चाय-खाना बनाते समय हुआ था झगड़ा, मां का शव देख बेटा पहुंचा थाने
    Next Article
    12वीं की छात्रा से चलती कार में गैंगरेप:स्कूल जाते समय 2 युवकों ने किडनैप किया, लोगों ने गाड़ी रुकवाई तो छोड़ भागे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment