SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    मिर्धा ने हॉस्टल बनवा कर शिक्षा की चेतना पैदा की:बोले- उनके आदर्शों को अपनाएं, गलत राह न चुके; 137वीं जयंती मनाई

    23 hours ago

    मारवाड़ में शिक्षा की अलख जगाने वाले और किसानों के मसीहा 'किसान केसरी' बलदेव राम मिर्धा की 137वीं जयंती नागौर जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर के किले की ढाल स्थित श्री बलदेवराम मिर्धा ट्रस्ट में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकरलाल जाखड़, पूर्व पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा और ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक बागड़िया सहित समाज के कई जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पूर्व दिल्ली दरवाजा स्थित उनकी प्रतिमा और बलदेव राम धर्मशाला में भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए समाज को कुरीतियों से दूर रहने और शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। ​शिक्षा और खातेदारी हक दिलाने में मिर्धा का योगदान अविस्मरणीय ​जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने उस दौर में जगह-जगह छात्रावासों का निर्माण करवाकर किसान वर्ग में शिक्षा के प्रति चेतना पैदा की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम आज समाज के हर क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जलाई गई शिक्षा की वह ज्योति आज पूरे समाज को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों ने मिर्धा जी के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने न केवल सामाजिक सुधार किए, बल्कि किसानों को उनकी अपनी जमीनों के खातेदारी हक दिलाने में भी निर्णायक भूमिका निभाई। समाज सुधारक के रूप में उनके इन कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ​युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और सही मार्गदर्शन की जरूरत ​समारोह के दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा ने युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं का नशे की ओर झुकाव एक गंभीर चुनौती है। यदि होनहार बच्चों को समय पर सही मार्गदर्शन और उचित रास्ता मिले, तो उनकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे मिर्धा जी के आदर्शों को अपनाते हुए युवाओं को गलत राह चुनने से बचाएं। कार्यक्रम के अंत में सर्व समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामप्रकाश मिर्धा, मिठूराम ढाका, पूर्व प्रधान राजेंद्र फिड़ौदा और एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और युवा उपस्थित रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजसमंद में विराट हिंदू सम्मेलन:सनातन संस्कृति संरक्षण के संकल्प लेंगे, 2100 मंगल कलश के साथ निकलेगी शोभायात्रा
    Next Article
    मनरेगा खत्म करने की साजिश बर्दाश्त नहीं: लोढ़ा:शिवगंज से 'मनरेगा बचाओ महाअभियान' शुरू, 10 गांवों में जनसंपर्क

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment