SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रफीक खान बोले- अल्पसंख्यक-दलित वोटरों के काटे जा रहे नाम:चुनाव आयोग पर भाजपा के दबाव में काम करने का लगाया आरोप, हाईकोर्ट जाने की कही बात

    22 hours ago

    प्रदेश में चल रहे मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के बीच कांग्रेस ने अपने परंपरागत वोट बैंक के नाम मतदाता सूची से काटे जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया है। इस मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है। रफीक खान ने कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ भी हाईकोर्ट जाएंगे। आदर्श नगर में अल्पसंख्यक और दलित वोटरों को निशाना बनाने का आरोप शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रफीक खान ने कहा- आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने बीएलए और बीएलओ पर अनावश्यक दबाव बनाकर अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के वोट काटने को कहा। मकर संक्रांति पर खुले कार्यालय, हजारों फॉर्म-7 जमा रफीक खान के अनुसार, SIR प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं के जयपुर दौरे के बाद अचानक 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को कार्यालय खोलकर हजारों की संख्या में फॉर्म-7 जमा कराए गए। इन फॉर्म्स को सुपरवाइजर और बीएलओ को सौंपने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा- नियमों के मुताबिक एक बीएलओ एक दिन में अधिकतम 10 नाम जोड़ने या काटने की सिफारिश कर सकता है, जबकि यहां एक ही दिन में 500 से 700 नाम काटने की सिफारिश बीएलओ के नाम से की गई। जब कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई और चुनाव अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने फॉर्म्स के स्रोत से अनभिज्ञता जताई। बिना वेरिफिकेशन फॉर्म स्वीकार करने वालों पर कार्रवाई की मांग रफीक खान ने मांग की कि बिना सत्यापन फॉर्म-7 स्वीकार करने वाले चुनाव अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और दंडनीय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर एक खास समुदाय को टारगेट करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। “मेरी जीत से ज्यादा वोट काटने की सिफारिश” रफीक खान ने कहा- वे 14 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं, लेकिन उनके ही क्षेत्र में लगभग इतने ही वोट काटने की सिफारिश कर दी गई है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। भाजपा के बीएलए ने लगाए फर्जी हस्ताक्षरों के आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदर्श नगर क्षेत्र के भाजपा के बीएलए नईमुद्दीन और साबिर अहमद भी मौजूद रहे। उन्होंने दावा किया कि फॉर्म-7 पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर 400–500 लोगों के वोट काटने की सिफारिश की गई है। इस मामले में रफीक खाने ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी पर भी गंभीर आरोप रफीक खान ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशी रवि नैयर, जो मालवीय नगर के वोटर हैं, न घाटगेट और अन्य क्षेत्रों में जहां वे कभी गए भी नहीं फॉर्म्स पर हस्ताक्षर कर कांग्रेस समर्थित वोटरों के नाम कटवाने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो रवि नैयर के खिलाफ भी अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    काव्यांश की तूफानी बल्लेबाजी से चमकी राजपुरोहित रॉयल्स:ABRCT क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
    Next Article
    खैरथल में बीजेपी की VB-G RAM G कार्यशाला:योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की अपील, संगठन को मजबूत करने का आह्लान

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment