SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    RSS के नागौर विभाग में शताब्दी वर्ष पर होंगे 336-सम्मेलन:कल 61 स्थानों पर आयोजन से होगी शुरुआत; जिलेभर में निकाली रैली

    1 day ago

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के स्थापना के 100 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर नागौर विभाग में कार्यक्रमों की एक विशाल श्रृंखला तैयार की गई है। संघ की सांगठनिक दृष्टि से नागौर विभाग के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों में रविवार से हिंदू सम्मेलनों का महाभियान शुरू होगा। इन आयोजनों के माध्यम से संघ अपनी शताब्दी यात्रा के गौरवमयी इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ हिंदू समाज में नई चेतना और एकजुटता का संचार करेगा। आयोजन को लेकर स्वयंसेवकों ने पिछले कई दिनों से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर व्यापक जनसंपर्क किया है, जिससे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 18 जनवरी को 61 स्थानों पर होगा प्रथम चरण का आगाज अभियान के पहले चरण की शुरुआत कल रविवार, 18 जनवरी को होने जा रही है। विभाग की योजना के अनुसार- कल पहले रविवार को नागौर विभाग के तीनों जिलों नागौर, डीडवाना और मेड़ता में एक साथ 61 महत्वपूर्ण स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में स्थानीय नागरिकों, प्रबुद्धजनों और स्वयंसेवकों की भारी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। नागौर विभाग प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारकों और पदाधिकारियों का पाथेय प्राप्त होगा, जो शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों और सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर जोर देंगे। कल होने वाले ये 61 सम्मेलन पूरे महीने चलने वाले आयोजनों की नींव रखेंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराना है। ​विशेष कैलेंडर और 338 सम्मेलनों का लक्ष्य शताब्दी वर्ष के इन कार्यक्रमों की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आगामी चार रविवार तक पूरा विभाग भगवामय नजर आएगा। 18 जनवरी के सफल आगाज के बाद, कार्यक्रमों का यह सिलसिला 25 जनवरी को भी निरंतर जारी रहेगा। इसके बाद फरवरी माह के प्रथम दो रविवार, यानी 1 फरवरी और 8 फरवरी को भी विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मेलनों की धूम रहेगी। कुल मिलाकर इन चार विशेष रविवार के भीतर पूरे नागौर विभाग में 336 हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। रविवार का चयन इसलिए किया गया है ताकि समाज के कामकाजी वर्ग, युवाओं और सपरिवार नागरिकों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। ​सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने का संकल्प इन 336 सम्मेलनों का स्वरूप केवल बड़े शहरों तक सीमित न रहकर सुदूर ग्रामीण अंचलों और ढाणियों तक फैला हुआ है। नागौर विभाग के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के प्रत्येक खंड और मंडल स्तर पर इन आयोजनों की सूक्ष्म रूपरेखा बनाई गई है। सम्मेलनों के दौरान विभिन्न सत्रों में वक्ता संघ के ध्येय, राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका और आगामी दशकों की चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगे। शताब्दी वर्ष के इस महापर्व के जरिए नागौर विभाग में हिंदू समाज की एकजुटता का एक नया अध्याय लिखने की तैयारी है, जो आने वाले समय में संघ के विस्तार और समाज के साथ उसके गहरे जुड़ाव को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    IT क्रिकेट लीग में सुपर किंग्स दौसा की जीत:शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए विक्रम सिंह राघव को मैन ऑफ द मैच
    Next Article
    प्रतापगढ़ पुलिस ने 50 हजार का इनामी तस्कर किया गिरफ्तार:चार साल से फरार था, राजस्थान और मध्यप्रदेश में 8 मामले दर्ज थे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment