SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया:एशेज सीरीज 4–1 से जीता; उस्मान ख्वाजा का आखिरी इंटरनेशनल मैच

    6 days ago

    एशेज सीरीज 2025–26 के सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4–1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही हासिल कर लिया। वहीं उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला। ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पूरी टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 183 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने शतक जमाए। हेड प्लेयर ऑफ मैच, स्मिथ प्लेयर ऑफ द सीरीज ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 163 रनों की पारी खेली थी। वहीं, मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 31 विकैट लिए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज 25 विकेट तक नहीं पहुंच पाया। ब्रायडन क्रॉस 22 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्टार्क ने इस सीरीज में सर्वाधिक 153.1 ओवर डाले, जिसमें उनका औसत सबसे कम 19.93 का रहा। 121 रन तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खो दिए थे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 121 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन 37 रन बनाकर रनआउट हुए। जेक वेदराल्ड ने 40 गेंदों में 34 रन बनाए। ख्वाजा 6 रन बना कर आउट यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी टेस्ट था। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 119 रन पर चौथा विकेट गंवाया। ख्वाजा के आउट होते ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे। स्टैंड में मौजूद उनका परिवार भावुक नजर आया। पवेलियन लौटते समय उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर सजदा किया, जिसने इस पल को और भी यादगार बना दिया। चौथे दिन रूट-ब्रुक के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 384 रन पर सिमट गई थी। पूरी खबर तीसरे दिन हेड और स्मिथ के शतक ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट में इंग्लैंड पर 134 रन की बढ़त दिला दी है। कंगारू टीम ने मंगलवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 518 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 129 और ब्यू वेबस्टर 42 रन बनाकर नाबाद हैं। हेड ने दिन के पहले सेशन में जोश टंग की गेंद पर कवर ड्राइव के जरिए चौका लगाकर 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 166 गेंदों में 163 रन की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और एक छक्का शामिल रहा। पूरी खबर... दूसरे दिन जो रूट का 41वां शतक मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक जमाया। रूट ने 242 गेंदों पर 160 रन की बेहतरीन पारी खेली। सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो पाया था, जहां रूट 72 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन उन्होंने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस एशेज सीरीज में उनका दूसरा शतक रहा। पूरी खबर... पहले दिन 45 ओवर का ही खेल पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। जो रूट (72) और हैरी ब्रुक (78) नाबाद लौटे। दोनों के बीच नाबाद 154 रन की साझेदारी हो चुकी है। पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित:तजिंदरपाल सिंह तोर करेंगे भारतीय टीम की अगुआई; तेजस्विन शंकर सहित 17 खिलाड़ी भाग लेंगे
    Next Article
    SA20 में प्रिटोरिया ने डरबन को15 रन से हराया:शाई होप की टी-20 करियर की पहली सेंचुरी; लुंगी एनगिडी ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment