SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सेना की एक ऐसी टेक्नीक, जिससे दुश्मन भी खाएगा चकमा:पहले ही पता चल जाएगा किस मिशन में कितना खतरा, जानिए- क्या है तैयारी

    23 hours ago

    दुश्मनों को चकमा देने के लिए AI का इस्तेमाल होगा। बम पहचानने और उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने में माहिर रोबोटिक डॉग। CELL AI से वायु सेना को पता चलता है कि कौन सा विमान मिशन के लिए तैयार है, किस मिशन में कितना खतरा है और कहां तुरंत फैसला लेना जरूरी है। भारतीय सेना तेजी से AI बेस्ड, डेटा आधारित रणनीति की ओर बढ़ रही है। कश्मीर से लेकर राजस्थान और समुद्री इलाकों तक AI आर्मी, नेवी और एयरफाेर्स के काम करके के तरीके को बदल रहा है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का कहना है कि AI अब केवल मदद करने वाली तकनीक नहीं रही, बल्कि भविष्य के युद्ध का मुख्य आधार बन चुकी है। सीमा सुरक्षा के लिए AI-पावर्ड सर्विलांस सिस्टम तैनात भारतीय सेना ने हाल ही में उत्तर और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सीमा सुरक्षा के लिए AI-पावर्ड सर्विलांस सिस्टम तैनात किया। यह पहल उत्तरी कमान के नए उत्तरी कमान (नॉर्दर्न कमान) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रतीक शर्मा के निर्देश पर शुरू हुई। मई 2025 में कमान संभालने के बाद उन्होंने ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर और इंटेलिजेंट मॉनिटरिंग टूल्स की तैनाती को प्राथमिकता दी। ये सिस्टम खतरे की पहचान, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और पाकिस्तान व चीन की सीमाओं पर हो रहे बदलावों को रियल-टाइम में मॉनिटर करने में सक्षम है। इन AI सर्विलांस सिस्टम्स की तुलना अमेरिका के ‘प्रोजेक्ट मेवन’ से की जा रही है, जिसने वीडियो एनालिसिस में लगने वाला समय लगभग 70 प्रतिशत तक घटा दिया था। बड़े अभ्यासों में AI की भूमिका मेजर शैलेंदर सिंह का कहना है कि राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में हुए बड़े अभ्यासों में AI-सक्षम सेंसर, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम (लक्ष्य अर्जन प्रणाली) और स्मार्ट सर्विलांस टूल्स का व्यापक इस्तेमाल हुआ। ‘भारत शक्ति’ जैसे हालिया अभ्यासों में भी AI की बड़ी भूमिका देखने को मिली। इसी कड़ी में जयपुर के जगतपुरा के महल रोड पर 15 जनवरी को हुई भारतीय सेना की परेड ने यह साफ कर दिया कि भविष्य की सेना कैसी दिखेगी। इस परेड में रोबोटिक म्यूल और रोबोट डॉग्स को सार्वजनिक तौर पर दिखाया गया। ये रोबोट दुर्गम इलाकों में सामान ढोने, निगरानी करने और जोखिम भरे इलाकों में आगे जाकर जानकारी लाने के लिए बनाए गए हैं। स्वदेशी निगरानी ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम भी दिखाए गए, जो यह बताते हैं कि सेना अब मानव और मशीन को एक साथ युद्ध क्षेत्र में उतारने की तैयारी कर चुकी है। बीते कुछ सालों में भारतीय सेना में डिजिटल यूजर्स की संख्या 1200 प्रतिशत और डेटा स्टोरेज क्षमता 620 प्रतिशत तक बढ़ी है। डिजिटल यूजर्स का मतलब सेना के डिजिटल सिस्टम, नेटवर्क और सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वालों से है। पहले ये सुविधाएं सीमित यूनिट्स और अफसरों तक थीं। अब ज्यादा से ज्यादा सैनिकों को एक्सेस मिला है। ऐसे में डिजिटल यूजर्स 1200 प्रतिशत बढ़ गए हैं। CELL AI वायु सेना का GPT जैसा सिस्टम जयपुर में हुई भारतीय सेना की परेड के दौरान भारतीय वायु सेना के 2 ऑफिसर्स ने पहली बार अपने खास AI सिस्टम CELL AI के बारे में जानकारी दी। CELL AI को वायु सेना का अपना GPT जैसा सिस्टम माना जा रहा है, लेकिन इसका उपयोग बातचीत के लिए नहीं बल्कि सैन्य और एयरफोर्स जरूरतों के लिए किया जाता है। यह सिस्टम उड़ान से जुड़ा डेटा, मौसम की जानकारी, रडार से मिले सिग्नल, विमान के रख-रखाव का रिकार्ड और मिशन रिपोर्ट को एक साथ जोड़कर उनका एनालिसिस करता है। इससे वायु सेना को यह पता चलता है कि कौन सा विमान मिशन के लिए तैयार है, किस मिशन में कितना खतरा है और कहां तुरंत फैसला लेना जरूरी है। चार पैरों वाले आधुनिक रोबोट भारतीय सेना के रोबोटिक डॉग, जिन्हें MULE (मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट) कहा जाता है, चार पैरों वाले आधुनिक रोबोट हैं। इनका इस्तेमाल निगरानी, सीमा गश्त और खतरनाक कामों के लिए किया जाता है। ये रोबोट पहाड़ों, बर्फीले इलाकों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकते हैं। बम की पहचान, विस्फोटक निष्क्रिय करने तथा गोला-बारूद और दवाइयों जैसे जरूरी सामान को ढोने में मदद करते हैं। इनमें थर्मल और 360 डिग्री कैमरे, एआई तकनीक और सेंसर लगे होते हैं। ये अपने आप रास्ता पहचान कर काम कर सकते हैं। 12 किलो ग्राम तक वजन उठा सकते हैं। AI के जरिए विमान का भ्रम ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना ने विमान के AI-आधारित एक्स-गार्ड टोड डेकोय (X-Guard towed decoy) का इस्तेमाल किया। यह 500 वॉट का 360-डिग्री जैमिंग सिग्नल देता है। 30 किलो वजन का होता है। 100 मीटर लंबी फाइबर-ऑप्टिक केबल पर विमान के पीछे चलता है। यह असली विमान जैसी रडार सिग्नेचर बनाकर दुश्मन को उलझन में डालता है। साथ ही असली विमान को सुरक्षित रखता है। तेजी से बढ़ रही ड्रोन क्षमता कर्नल दीप्तंगशु चौधरी ने बताया- भारतीय सेना ड्रोन क्षमता को तेजी से बढ़ा रही है। इसके तहत एक लाख से अधिक ड्रोन ऑपरेटरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इन्फेंट्री यूनिट्स में ड्रोन प्लाटून शामिल किए जा रहे हैं। राजस्थान का मरुस्थलीय क्षेत्र इन ड्रोन प्रणालियों के परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त माना जाता है। पूर्व सैन्य अधिकारी ले. कर्नल अभिषेक सोनी ने बताया कि हथियारों में AI का पूरा इस्तेमाल, खुद फैसले लेने वाली मशीनें और पूरी तरह स्वचालित युद्ध प्रणाली अभी बनने की प्रक्रिया में हैं। थल सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच AI को एक साथ जोड़ने और एक जैसी नीति बनाने का काम चल रहा है, लेकिन यह व्यवस्था अभी पूरी तरह मजबूत नहीं हुई है। आधुनिक युद्ध तकनीकों का प्रयोग राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में ‘मरु ज्वाला’ अभ्यास में तकनीक-समेकित युद्ध क्षमताओं का परीक्षण किया गया। भारत-यूके ‘अजेय वॉरियर’ अभ्यास में AI-गाइडेड स्ट्राइक और आधुनिक युद्ध तकनीकों का प्रयोग हुआ। इन अभ्यासों ने वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में तकनीक की उपयोगिता को साबित किया। रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा गेम-चेंजर AI अब रक्षा क्षेत्र में निर्णायक तकनीक बन चुका है। 2022 में वैश्विक मिलिट्री AI मार्केट का आकार 8.3 अरब डॉलर था, जो 2027 तक बढ़कर 19.2 अरब डॉलर होने का अनुमान है। ड्रोन अब जटिल मिशन खुद पूरा कर रहे हैं, AI-आधारित एनालिटिक्स दुश्मन की गतिविधियों का पहले ही अनुमान लगाने लगी है, और युद्ध क्षेत्र में निर्णय लेने की गति तेज हुई है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रक्षा खर्च वाले देश के रूप में भारत भी रणनीतिक मजबूती के लिए AI तकनीकों को तेजी से अपना रहा है। AI युद्ध का स्वरूप बदल रहा है सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए. के. सिवाच, YSM, VSM कहते हैं- AI आधुनिक युद्ध क्षेत्र को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। भारतीय सेना किस तरह खतरों की पहचान, उनका विश्लेषण और उन्हें सटीकता से निष्प्रभावी कर रही है। AI ने इसमें अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। यह तकनीक सैनिक की जगह नहीं ले रही, बल्कि उसे अधिक सक्षम बना रही है और युद्ध की गति को बदल रही है। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव कुमार सहनी कहते हैं- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान AI-आधारित सिस्टम ने सर्विलांस, इंटेलिजेंस और सटीक टारगेटिंग में अहम भूमिका निभाई। --- यह खबर भी पढ़े... आर्मी-डे पर पहली बार जयपुर में सेना ने दिखाया शौर्य: शहीद जवान की मां मेडल लेते बेहोश हुईं, राजनाथ सिंह बोले-ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ जयपुर के SMS स्टेडियम में आर्मी-डे पर 15 जनवरी की शाम शौर्य संध्या कार्यक्रम में सेना के पैराट्रूपर्स उतरे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पूरा स्टेडियम 'जय हो' के नारे से गूंज उठा था। पूरी खबर पढ़े
    Click here to Read more
    Prev Article
    भिवाड़ी पुलिस ने फर्जी आईपीएस को पकड़ा:खुद को एसपीजी का अधिकारी बताया, बोले-मिशन पर हूं, VIP कमरा चाहिए
    Next Article
    उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़:बार में बदसलूकी के बाद डरकर होटल लौटी; आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment