SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सोना ₹2,585 महंगा होकर ₹1.21 लाख पहुंचा:चिप कंपनी एनवीडिया की वैल्यू भारत की GDP से ₹90 लाख करोड़ ज्यादा; अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को निकाला

    2 months ago

    कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 2,585 रुपए बढ़कर 1,20,628 रुपए पहुंच है। 20 से 28 अक्टूबर तक सोने के दाम 11,541 रुपए गिरे थे। वहीं, सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया की मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 453 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई। यह आंकड़ा भारत की GDP से करीब 90 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। इधर, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर भेजते हुए लिखा, आपके सभी एक्सेस तुरंत बंद कर दिए गए हैं। जो लोग अभी अमेजन ऑफिस में हैं, जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी आपको बिल्डिंग से बाहर निकालने में मदद करेगी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. 9 दिन गिरावट के बाद सोना ₹2,585 महंगा: 10 ग्राम की कीमत ₹1.21 लाख, चांदी ₹4,737 बढ़कर ₹1.47 लाख किलो कल सोना-चांदी के दाम में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 2,585 रुपए बढ़कर 1,20,628 रुपए हो गई है। मंगलवार को सोने के दाम 1,18,043 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को सोना 1951 रुपए सस्ता हुआ था। 20 से 28 अक्टूबर तक सोने के दाम 11,541 रुपए गिरे थे। इस साल सोना 44,466 रुपए महंगा हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. भारत आ रहे रूसी तेल जहाज ने अचानक यूटर्न लिया: गुजरात के सिक्का पोर्ट आ रहा था रूस की सरकारी तेल कंपनी का टैंकर अमेरिका के रूसी तेल पर नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, भारत आ रहे रूसी कच्चे तेल से भरे एक जहाज ने अचानक यूटर्न ले लिया है। शिप-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार फ्यूरिया नाम का यह बड़ा जहाज मंगलवार को डेनमार्क और जर्मनी के बीच एक रुट से भारत की ओर आ रहा था। यह जहाज रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट का बेचा गया तेल लेकर आ रहा था। यू-टर्न लेने का यह वाकया अमेरिका के रूसी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल को ब्लैकलिस्ट करने के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने 22 अक्टूबर को कंपनियों और बैंकों को निर्देश दिया था कि इन दोनों कंपनियों प्रतिबंध का ऐलान किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. चिप कंपनी एनवीडिया की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर पार: भारत की GDP से ₹90 लाख करोड़ ज्यादा; कंपनी मोबाइल-ड्रोन्स, ऑटोमैटिक गाड़ियों की चिप बनाती है सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 453 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। एनवीडिया यह आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी भी बन गई है। यह आंकड़ा भारत की GDP से करीब 90 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। IMF के मुताबिक, भारत की GDP अभी 4.13 ट्रिलियन डॉलर यानी 364 लाख करोड़ रुपए है। एनवीडिया के बाद माइक्रोसॉफ्ट और एपल दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: टर्मिनेशन लेटर में लिखा- सभी एक्सेस बंद, अगर आप ऑफिस में हैं तो सिक्योरिटी आपको बाहर कर देगी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज बेथ गैलेटी ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों को ईमेल के जरिए टर्मिनेशन लेटर भेजा। गैलेटी ने ईमेल में लिखा कि कर्मचारियों के सभी एक्सेस तुरंत बंद कर दिए गए हैं। जो लोग अभी अमेजन ऑफिस में हैं, जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकालने में मदद करेगी। प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों की पूरी सैलरी और बेनिफिट्स, सेवरेंस पैकेज और जॉब प्लेसमेंट में मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. जल्द ही भारत में सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट: मस्क की कंपनी स्टारलिंक 30-31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो देगी, हर जगह कनेक्टिविटी मिलेगी इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो रन करेगी। यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए रेगुलेटरी क्लियरेंस का बड़ा स्टेप है। न्यूज एजेंसी PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस डेमो के दौरान प्रोविजनल स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल होगा, जो अभी टेम्पररी तौर पर अलॉट किया गया है। लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज, मतलब पुलिस और सिक्योरिटी वाले लोग इसे क्लोजली वॉच करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर बाजार और सोना चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सेंसेक्स 593 अंक गिरकर 84,404 पर बंद:निफ्टी भी 176 अंक लुढ़का; मेटल, फार्मा और IT सेक्टर में ज्यादा बिकवाली
    Next Article
    9 दिन गिरावट के बाद सोना ₹2,585 महंगा:10 ग्राम की कीमत ₹1.21 लाख, चांदी ₹4,737 बढ़कर ₹1.47 लाख किलो

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment