SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84,181 पर बंद:निफ्टी 25,877 पर आया; मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयर्स में बिकवाली

    6 days ago

    शेयर बाजार में आज यानी 8 जनवरी को गिरावट रही। सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84,181 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 264 अंक की गिरावट रही, ये 25,877 पर बंद हुआ। सुबह बाजार की शुरुआत नेगेटिव रही। शुरुआती कुछ घंटों में बाजार ने संभलने की कोशिश की, लेकिन अंतिम घंटों में मेटल, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली तेज हो गई। बाजार में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से भारत पर 500% तक लगाने की धमकी को माना जा रहा है। भारत ने अभी तक रूसी तेल की खरीदारी बंद नहीं की है जिसकी वजह से ट्रम्प 50% टैरिफ को 500% कर सकते हैं। गिरावट के बीच इन शेयरों ने दिखाई मजबूती बाजार में गिरावट के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को राहत भी दी। IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर 2% चढ़कर बंद हुआ, कंपनी ने हाल ही में सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है। वहीं, बालाजी एमाइंस के शेयर में 14% का उछाल देखा गया। पेनेसिया बायोटेक भी 13% चढ़ा, क्योंकि कंपनी ने डेंगू वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। बाजार से जुड़ी 3 बड़ी बातें... ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार विदेशी निवेशकों ने ₹1,669 करोड़ के शेयर्स बेचे एक्सपर्ट व्यू: फिलहाल सावधानी बरतने की सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी का 25,900 का लेवल टूटना एक कमजोर संकेत है। जब तक बाजार दोबारा इस स्तर के ऊपर नहीं आता, तब तक दबाव बना रह सकता है। अभी बहुत ज्यादा आक्रामक होकर खरीदारी न करें और ग्लोबल मार्केट के संकेतों का इंतजार करें। आईटी और मेटल जैसे सेक्टरों में अभी अस्थिरता बनी रह सकती है। कल से ओपन होगा भारत कोकिंग कोल का IPO भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का IPO कल यानी 9 जनवरी से ओपन होगा। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी इसके जरिए 1,071.11 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 7 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स करीब 102 अंक की गिरावट के साथ 84,961 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 37 अंक की गिरावट रही, ये 26,140 के स्तर पर बंद हुआ था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    चांदी ₹12 हजार गिरकर ₹2.36 लाख किलो पर आई:सोना ₹902 सस्ता होकर ₹1.36 लाख पर आया, प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई गिरावट
    Next Article
    चांदी ₹2.48 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान, सरकार ने एयरलाइंस से दिसंबर का एयर-फेयर डेटा मांगा

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment