SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    शिक्षक भर्ती परीक्षा में दुपट्टा पहन सकेंगी महिला अभ्यर्थी:आलोक राज ड्रेस कोड के नियमों को लेकर बोले- शॉल और स्टॉल अलाउड नहीं; हमारा प्रयास परीक्षा साफ-सुथरे तरीके से हो

    16 hours ago

    राजस्थान में शनिवार से चार दिन तक होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई। लेवल-1 के लिए एग्जाम सुबह 10 से 12.30 तक हुई। परीक्षा के पहले दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज भी जयपुर के सुभाषचौक स्थित स्कूल में बनाए परीक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने इस दौरान परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात युवतियों से मेटल डिटेक्टर से अपनी जांच करवाई और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को महिलाओं के दुपट्टा हटाने पर फटकार लगाते हुए कर्मचारियों से ड्रेस कोड की लिस्ट होने की बात पुछी। आलोक राज ने भास्कर संवाददाता से बातचीत में बताया- आज टीचर लेवल-1 की परीक्षा है। ऐसे में जब भी परीक्षा होती है। एक शिफ्ट में एक सेंटर पर जाने की कोशिश करता हूं। इस दौरान इस बात को देखा जाता है कि वहां क्या स्थिति है। वहा कैसे अरेजमेंट हैं। जो हमने इंट्रैक्शन दिए हैं, उनकी पालना हुई है या नहीं हुई है। इसी वजह से मैं सेंटर आता हूं। बच्चों से मिलकर फीडबैक लेता हूं। साथ ही पेपर की पैकिंग से लेकर हर बात को ग्राउंड जीरो से चैकिंग की जाती है। सवाल- ड्रेस कोड को लेकर कई बार गफलत होती है, आपने खुद बच्चियों के दुपट्टे हटाने को लेकर नाराजगी जाहिर की? आलोक राज- देखिए हमने ड्रेस कोड टाइम टाइम पर इंप्रूव किया है। अभी जो ड्रेस कोड चल रहा ह, उसमें हमने बताया हुआ है ड्रेस कोड के अनुसार क्या पहना है क्या नहीं पहनना है। खुशी है कि उसे सभी पालन कर रहे है। बच्चे भी इसका पालन कर रहे है। हालांकि कभी-कभी कुछ डाउट सा होता है कि दुपट्टा अलाउड है या नहीं है। हमने साफ लिख रखा है कि दुपट्टा अलाउड है। शॉल और स्टॉल जैसी चीजें अलाउड नहीं है। इसमें और भी कुछ आवश्यकता होगी तो हम स्पष्टीकरण देंगे, ताकि किसी तरीके का कोई कन्फ्यूजन हो तो उसे दूर किया जा सके। सवाल- बीते दौर की परीक्षाओं की बात की जाए तो पेपर लीक या मुन्नाभाई जैसी चुनौतियां होती थी, चार दिन तक चलने वाली परीक्षाओं को लेकर क्या तैयारी है। आलोक राज- भविष्य का कोई कह नहीं सकता की क्या होगा। लेकिन हमारा पूरा प्रयास है कि परीक्षा साफ सुथरे तरीके से हो। किसी प्रकार का पेपर लीक न हो और कोई फर्जीवाड़ा न हो। मुझे खुशी है यह बताते हुए कि हमने 2024 और 2025 में जो परीक्षाएं करवाई हैं। अभी तक किसी परीक्षा में गड़बड़ी सामने नहीं आई हो या पेपर लीक हुआ हो। मुझे उम्मीद है कि यहीं मूवमेंट हमारा जारी रहेगा। इसी प्रकार से साफ सुथरी परीक्षाएं चलती रहेगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    SDM, गरीबों को हक नहीं दिला-पाए तो सैलरी नहीं लूंगा:कलेक्टर बोले- 28 जनवरी तक पालनहार-पेंशनर्स का वेरिफिकेशन करें; लेखाधिकारी से कहा- बिल मत बनाना
    Next Article
    बेटी ऊंचाई से डरती थी, स्कूल स्टाफ ने जबरन बुलाया:पिता बोले- TC कटवाने की धमकी दी थी; प्रिंसिपल बोलीं- परिजन शीशे के दरवाजे से उसे देख रहे थे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment