SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    दावा-ईरान ने 5000 लड़ाकों की मदद से प्रदर्शन को कुचला:धार्मिक यात्रा के बहाने इराक से बुलाया, सेना ने गोली चलाने से इनकार कर दिया था

    13 hours ago

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए 5,000 इराकी शिया लड़ाकों का सहारा लिया। CNN के मुताबिक यही वजह है कि प्रदर्शनकारियों की मौतों की संख्या अचानक बढ़ी और जिसके बाद प्रदर्शन शांत होने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने इनका इस्तेमाल तब किया, जब ईरानी सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने से मना कर दिया था। इसके बाद खामेनेई ने इराकी शिया लड़ाकों की मदद ली। इन्हें धार्मिक यात्रा की आड़ में इराक से ईरान बुलाया गया। इन लड़ाकों में से कुछ का संबंध हिजबुल्लाह से भी था। इन्होंने खामेनेई के आदेश पर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मौतों का आंकड़ा करीब 3,500 पहुंच गया। बॉर्डर के रास्ते ईरान आए कट्टरपंथी संगठनों के लड़ाके CNN के मुताबिक, पहले सिर्फ 800-850 लड़ाकों के ईरान आने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन 16 जनवरी को आई रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा 5 हजार से ज्यादा बताया गया। इन्हें दक्षिणी बॉर्डर के पास मौजूद इराकी राज्य मायसान और वासित से ईरान लाया गया। एक यूरोपीय मिलिट्री सोर्स ने भी इसकी पुष्टि की है कि करीब 800 शिया लड़ाके दियाला, मायसान और बसरा प्रांतों से ईरान पहुंचे। CNN ने इस मामले पर इराक सरकार और लंदन स्थित ईरानी दूतावास से रिएक्शन मांगा, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि प्रदर्शनों का दबाने के लिए विदेशी मिलिटेंट ग्रुप्स का सहारा लेना खामेनेई की एक सोची-समझी रणनीति है, जिससे प्रदर्शनकारियों और विदेशी लड़ाकों में बीच किसी तरह के सहानुभूति न पनप पाए, ताकि सख्ती से कदम उठाए जा सकें। ईरान के लिए काम करते हैं इराकी लड़ाके ये लड़ाके उन सशस्त्र संगठनों से जुड़े हैं जिन्हें सीधे तौर पर तेहरान का वफादार माना जाता है। इनमें कताइब हिजबुल्लाह, हरकत हिजबुल्लाह, अल-नुजाबा, कताइब सैयद अल-शुहादा और बद्र संगठन शामिल हैं। ये सभी सशस्त्र समूह इराक के एक छत्र संगठन पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के तहत काम करते हैं, जिसे इराक में सरकारी समर्थन प्राप्त पैरामिलिट्री फोर्स माना जाता है। इन्हें ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने ट्रेनिंग, हथियार और पैसा देकर खड़ा किया है। इसलिए इनकी असली निष्ठा इराकी सरकार से ज्यादा ईरान की सत्ता के साथ है। धार्मिक यात्रा के बहाने 60 बसों में भरकर आए लड़ाके इराकी गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी अली डी. ने न्यूज एजेंसी मीडिया लेन को ईरान-इराक बॉर्डर पर बढ़ रही आवाजाही के बारे में बताया था। अली के मुताबिक, 11 जनवरी को 60 से ज्यादा 50 सीटर बसों में भरकर शिया तीर्थयात्री ईरान की ओर रवाना हुए। अली ने बताया कि बसों में सिर्फ आदमी थे, न परिवार थे और नही कोई वृद्ध। सभी ने एक जैसी काली टीशर्ट पहनी हुई थी। CNN के मुताबिक, जिस दिन ये बसें ईरान पहुंची, तब तक ईरान के सभी 31 राज्यों तक सरकार विरोधी प्रदर्शन फैल चुके थे। ईरानी विपक्षी नेता मेहदी रजा के मुताबिक, इराकी मिलिटेंट को सरकारी इमारतों और सैन्य मुख्यालयों के सामने तैनात किया गया। मशीनगन लेकर ईरान की सड़कों पर घूम रहे लड़ाके ईरान की राजधानी तेहरान के एक व्यक्ति के मुताबिक, इराकी लड़ाकों ने प्रदर्शनकारियों का नरसंहार करना शुरू कर दिया था, जिसके डर से विरोध प्रदर्शन बंद हो गए थे। न्यूयॉर्क पोस्ट से हुई बातचीत में व्यक्ति ने कहा कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे थे, क्योंकि मशीनगन लिए इराकी लड़ाकों ने ईरान की सड़कों पर कब्जा कर लिया था। यही वजह है कि अब ईरान में बड़े स्तर पर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट में भी दावा किया गया कि पिछले कुछ दिनों से तेहरान में शांति है। शहर के ऊपर ड्रोन उड़ रहे हैं। 16 और 17 जनवरी को किसी तरह का विरोध प्रदर्शन दर्ज नहीं किया गया। हालांकि कुछ जगहों पर अशांति की खबरें आ रही हैं। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मौजूद ईरानी मानवाधिकार संगठन से जुड़े महमूद अमीरी-मोगद्दाम ने शुक्रवार को बताया कि ईरान में अब तक लगभग साढ़े 3 हजार मौतें हुई हैं। महमूद ने कहा कि विदेशी लड़ाकों के नरसंहार मचाने के बाद से फिलहाल प्रदर्शन शांत हैं। ----------------------------------- ईरान में जारी प्रदर्शन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमेरिकी राजदूत की ईरान को चेतावनी:ट्रम्प बातें नहीं करते, एक्शन लेते हैं; ईरान का जवाब- हमला किया तो छोड़ेंगे नहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक में अमेरिका ने गुरुवार को ईरान को कड़ा संदेश दिया है। अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि ईरान में विरोध प्रदर्शनों पर हो रही क्रूर दमनकारी कार्रवाई को रोकने के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने ईरान के लोगों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि ईरान के लोगों ने इतिहास में कभी भी इतने जोरदार तरीके से आजादी की मांग नहीं की। वाल्ट्ज ने कहा, ‘ट्रम्प एक्शन लेने वाले इंसान हैं, लंबी-लंबी बातें करने वाले नहीं।’ उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के नेतृत्व को पता होना चाहिए कि अमेरिका इस नरसंहार को रोकने के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की इस बैठक में ईरान के उप-राजदूत ने जवाब दिया कि उनका देश टकराव नहीं चाहता, लेकिन अगर अमेरिका की ओर से कोई आक्रामक कदम उठाया गया तो ईरान जवाब देगा। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिकी कॉमेडियन ने ट्रम्प का मजाक उड़ाया:कहा- अप्रवासियों की गिरफ्तारी रोके अपने अवॉर्ड दूंगा; व्हाइट हाउस बोला- अपने पास रखो, नौकरी जाने पर गिरवी रखना
    Next Article
    बांग्लादेश में एक महीने में 9वें हिंदू की हत्या:कर्मचारी को बचाने आए होटल कारोबारी को पीट-पीटकर मारा; तीन आरोपी हिरासत में

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment