SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वैभव सूर्यवंशी ने 63 बॉल पर सेंचुरी बनाई:भारत U-19 ने साउथ अफ्रीका को 233 रन से हराया, आरोन जॉर्ज का भी शतक

    6 days ago

    वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में 63 बॉल पर शतक लगाया। उनकी इस पारी के सहारे भारत ने 233 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज में कप्तानी भी की। 14 साल के वैभव ने 74 बॉल पर 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए। वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। आरोन जॉर्ज ने 118 रन की पारी खेली। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 393 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। किशन सिंह ने 3 विकेट झटके। वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। वैभव की 3 बड़ी पारियां सूर्यवंशी अब विराट से महज 5 रन पीछे वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में विराट कोहली से महज 5 रन पीछे हैं। वे 18 मैचों में 973 रन बना चुके हैं। जबकि कोहली ने 28 मैचों में 46.57 के एवरेज से 978 रन बनाए हैं। अब तक वैभव का एवरेज (54.05) विराट से अच्छा है।इस सूची में सबसे ज्यादा विजय जोल ने बनाए हैं। विजय के नाम 36 मैचों में 1404 रन हैं। यशस्वी जायसवाल (1386 रन) दूसरे और तन्मय श्रीवास्तव (1316 रन) तीसरे नंबर पर हैं। उन्मुक्त चंद, सरफराज खान और शुभमन गिल भी इस लिस्ट में वैभव से ऊपर हैं। आखिर में सीरीज के बेस्ट प्लेयर्स देखिए... दोनों टीमों की प्लेइंग 11 भारत: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, उधव मोहन, हेनिल पटेल। साउथ अफ्रीका: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, डेनियल बोसमैन, पॉल जेम्स, लेथाबो फाह्लामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैम्प, जे जे बैसन, एनटांडो सोनी। --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशेज में पहली बार एक पारी में सात 50+ साझेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 384 रन पर सिमट गई थी। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 119 रन की हो गई। जैकब बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सात 50 रन से अधिक की साझेदारियां हुईं, जो एशेज इतिहास में पहली बार देखने को मिला। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मुकाबले:ICC ने मांग खारिज की; BCB ने कहा- हमें कोई अल्टीमेटम नहीं मिला
    Next Article
    बैडमिंटन-सिंधु ने 2 महीने बाद जीत से वापसी की:मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की खिलाड़ी को हराया; सात्विक-चिराग भी जीते

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment