SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:रूस का यूक्रेन पर 242 ड्रोन और 35 मिसाइलों से हमला; जेलेंस्की बोले- हमले 4 की मौत, दर्जनों घायल

    4 days ago

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई इलाकों पर गुरुवार रात बड़ा हवाई हमला किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के मुताबिक हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 242 ड्रोन, 13 बैलिस्टिक मिसाइलें, एक ओरेशनिक मीडियम-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल और 22 क्रूज मिसाइलें दागीं। हमले के बाद कई इलाकों में बिजली और हीटिंग सप्लाई बाधित हुई है। जेलेंस्की ने कहा कि हालात सामान्य करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है और एनर्जी स्टाफ की बैठक बुलाकर मरम्मत और संसाधनों की समीक्षा की जाएगी। हमले में यूक्रेन स्थित कतर दूतावास की एक इमारत भी ड्रोन की चपेट में आई। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… विदेश मंत्रालय बोला- PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच दोस्ताना संबंध, दोनों आपस में सम्मान के साथ बात करते हैं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेता हमेशा एक-दूसरे से कूटनीतिक मर्यादाओं के अनुसार और आपसी सम्मान के साथ बात करते रहे हैं। जायसवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने हर बातचीत में अच्छे और सकारात्मक रिश्तों को बनाए रखा है। दरअसल मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि पीएम मोदी खुद मुझसे मिलने आए थे। वह मेरे पास आए और बोले- सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? और मैंने कहा- हां। हालांकि ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि यह सारी बातचीत कब और कहां हुईं। जयशंकर को अमेरिका में 670 किमी सड़क से जाना पड़ा; न्यूयॉर्क में UN चीफ से मिलने पहुंचे थे अमेरिका में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए सड़क से करीब 670 किलोमीटर सफर करना पड़ा था। यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में सामने आई है। जयशंकर की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ न्यूयॉर्क में पहले से तय बैठक थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के तहत आने वाली डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस (DSS) की रिपोर्ट के मुताबिक, शटडाउन के चलते देशभर में कमर्शियल उड़ानें बंद थीं। सिक्योरिटी एजेंट्स ने जयशंकर को कनाडा-अमेरिका सीमा पर लुईस्टन–क्वीनस्टन ब्रिज से रिसीव किया। यहां से मैनहैटन तक करीब सात घंटे की ड्राइव की गई। इस पूरे ऑपरेशन में 27 सिक्योरिटी एजेंट शामिल थे। ठंड, लो विजिबिलिटी और लंबे सफर को देखते हुए ड्राइवरों को बारी-बारी से बदला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मौसम को लेकर पहले से तैयारी की थी। इजराइल बोला- गाजा में पाकिस्तानी सेना तैनात नहीं होगी; जिन पर भरोसा है, उन्हीं देशों के साथ काम करेंगे इजराइल ने गाजा के लिए प्रस्तावित इंटरनेशनल स्टेबलाइजेशन फोर्स (ISF) में पाकिस्तानी सेना की तैनाती से साफ इनकार कर दिया है। भारत में इजराइल के राजदूत रेवेन अजार ने कहा कि गाजा को लेकर किसी भी व्यवस्था में इजराइल सिर्फ उन्हीं देशों के साथ काम करेगा, जिन पर उसे भरोसा है। NDTV को दिए इंटरव्यू में अजार ने कहा कि गाजा में आगे बढ़ने की किसी भी प्रक्रिया की बुनियादी शर्त हमास का पूरी तरह से खत्म होना है। राजदूत ने बताया कि अमेरिका की ओर से कुछ देशों से गाजा के लिए प्रस्तावित फोर्स में योगदान को लेकर बातचीत हुई है, लेकिन इजराइल पाकिस्तान सेना की भागीदारी को लेकर सहज नहीं है। इसकी वजह हमास और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के बीच बढ़ते संपर्क बताए गए। अजार के मुताबिक, 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास ने अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि हमास के वरिष्ठ नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं और पाकिस्तान आधारित संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क में हैं। ट्रम्प से मिलने वॉशिंगटन आएंगी वेनेजुएलाई नेता मारिया मचाडो; वेनेजुएला में राजनीतिक कैदियों की रिहाई शुरू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो अगले सप्ताह वॉशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगी। ट्रम्प ने बताया कि वह मचाडो से मिलने के लिए उत्सुक हैं। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा था कि माचाडो एक बहुत अच्छी महिला हैं, लेकिन वेनेजुएला का नेतृत्व करने के लिए उन्हें देश के भीतर समर्थन नहीं मिल रहा है। मचाडो ने इससे पहले अपने नोबेल शांति पुरस्कार की जीत राष्ट्रपति ट्रम्प को समर्पित की थी। दूसरी ओर ट्रम्प के कहने पर वेनेजुएला ने राजनेताओं सहित कई हाई-प्रोफाइल कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिन लोगों को रिहा किया गया उनमें पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एनरिक मार्केज़ और व्यवसायी और वेनेजुएला के पूर्व सांसद बियागियो पिलिएरी शामिल थे। इन्हें काराकास में एल हेलिकोइड नामक एक जेल में रखा गया था। NASA ने अंतरिक्ष यात्री की खराब सेहत के कारण अंतरिक्ष स्टेशन मिशन को बीच में रोका, स्पेसवॉक भी रद्द किया एक अंतरिक्ष यात्री की खराब सेहत के कारण NASA ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चल रहे एक मिशन को बीच में ही रोक दिया है। NASA ने चार सदस्यों वाले क्रू-11 दल को पृथ्वी पर कुछ दिनों में वापस बुलाने का निर्णय लिया है। यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 25 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी मेडिकल इश्यू के कारण क्रू को समय से पहले वापस लाया जा रहा है। प्रभावित अंतरिक्ष यात्री की हालत अब स्थिर है, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर पूरी जांच और इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें धरती पर लाना जरूरी समझा गया है। गोपनीयता के कारण NASA ने अंतरिक्ष यात्री का नाम या समस्या नहीं बताई है। यह क्रू अगस्त 2025 में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से फ्लोरिडा से लॉन्च होकर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था और छह महीने रहने वाला था। इसमें अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जीना कार्डमैन और माइक फिंके, जापान के किमिया यूई और रूस के ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं। इस क्रू के वापस आने के बाद स्टेशन पर सिर्फ तीन अंतरिक्ष यात्री रह जाएंगे। अमेरिकी क्रिस विलियम्स, रूसी सर्गेई मिकाएव और सर्गेई कुड-सेवर्चकोव। स्वास्थ्य समस्या के कारण NASA ने साल 2026 का पहला स्पेसवॉक भी रद्द कर दिया था, जिसमें फिंके और कार्डमैन को स्टेशन की बिजली व्यवस्था के लिए नए सोलर पैनल की तैयारी करनी थी। NASA चीफ जेरेड आइजैकमैन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए तेजी से कदम उठान रहे हैं और यह फैसला क्रू की भलाई के लिए लिया गया है। ईरान के 100 शहरों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन:पुलिसकर्मी की हत्या, अब तक 45 की मौत; तेहरान एयरपोर्ट, इंटरनेट-फोन सर्विस बंद ईरान में महंगाई के खिलाफ 13 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार रात को हालात और खराब हो गए। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन फैल चुका है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कीं, आग लगाई। लोगों "खामेनेई को मौत" और "इस्लामिक रिपब्लिक का अंत हुआ" जैसे नारे लगाए। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी के समर्थन में रहे। उन्होंने 'यह आखिरी लड़ाई है, शाह पहलवी लौटेंगे' के नारे लगाए। अमेरिकी ह्यूमन राइट एजेंसी के मुताबिक, प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 लोग मारे गए हैं, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 2,270 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें… डेनमार्क बोला- पहले गोली चलाएंगे, बाद में बात करेंगे: बिना आदेश हमले का जवाब देंगे सैनिक; रिपोर्ट- ग्रीनलैंड को खरीदे बिना कंट्रोल कर सकता है अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी के बीच डेनमार्क ने सख्त रुख अपनाया है। डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई विदेशी ताकत हमारे इलाके पर हमला करती है, तो सैनिक बिना कमांडर के आदेश का इंतजार किए बिना तुरंत जवाबी कार्रवाई करेंगे और गोली चलाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बिना आदेश हमला करने का नियम 1952 का है। दरअसल, 1952 में डेनमार्क ने अपनी सेना के लिए एक नियम बनाया था, जिसके मुताबिक विदेशी ताकतों के देश पर हमला करने की स्थिति में सैनिकों को तुरंत लड़ना होगा। पूरी खबर पढ़ें… ट्रम्प बोले- मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल्स का राज चल रहा: जमीनी हमले कर इन्हें खत्म करेंगे; मेक्सिको की राष्ट्रपति बोलीं- अमेरिका कहीं का मालिक नहीं वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनका प्रशासन जल्द ही जमीन पर मौजूद ड्रग कार्टेल को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई शुरू करेगा। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल का राज है। यह अमेरिका में हर साल 2.5 लाख से 3 लाख लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र के रास्ते से ड्रग्स की तस्करी को 97% तक रोक दिया है, इसलिए अब जमीन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने योजनाओं के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read more
    Prev Article
    डेनमार्क बोला- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे:हमारे सैनिकों को इजाजत की जरूरत नहीं, ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी पर जवाब
    Next Article
    मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए रुकी ट्रेड-डील:अमेरिकी मिनिस्टर बोले- ट्रम्प खुद डील चाहते थे; भारत का जवाब- 2025 में 8 बार बात हुई

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment