SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    HDFC बैंक का मुनाफा 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ हुआ:गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति, गांधीनगर के खोराज में नया प्लांट लगाएगी

    1 day ago

    कल की बड़ी खबर HDFC बैंक से जुड़ी रही। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लेंडर HDFC बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.5% बढ़कर 18,654 करोड़ रुपए रहा है। वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने गुजरात के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. HDFC बैंक का मुनाफा 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ हुआ: तीसरी तिमाही में एसेट क्वालिटी में सुधार, बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भावेश जवेरी रिटायर होंगे देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लेंडर HDFC बैंक ने शनिवार (17 जनवरी) को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.5% बढ़कर 18,654 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 16,735 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बैंक के नतीजे बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने करीब 18,473 करोड़ रुपए के मुनाफे की उम्मीद जताई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति: गांधीनगर के खोराज में नया प्लांट लगाएगी, 12 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब गुजरात में अपनी मौजूदगी और ज्यादा बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने राज्य के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची की मौजूदगी में इसका इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपा गया। इस नए प्लांट से राज्य में करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. गूगल को टक्कर देने ओपनएआई लाया ChatGPT ट्रांसलेट: फ्री में 50 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे, मुहावरे भी समझाएगा ओपनएआई ने अपना नया AI-पावर्ड टूल 'ChatGPT ट्रांसलेट' लॉन्च कर दिया है। इस टूल से आप बिना लॉग-इन और सब्सक्रिप्शन चार्ज दिए 50 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी ने इसे गूगल ट्रांसलेट को टक्कर देने के लिए बनाया है। हालांकि, चैटजीपीटी में ट्रांसलेशन का फीचर पहले भी था, अब कंपनी ने इसके लिए एक अलग वेब प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो देखने में काफी हद तक गूगल ट्रांसलेट जैसा ही नजर आता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. ICICI बैंक का मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ रहा: एसेट क्वालिटी में सुधार, NPA घटकर 1.53% पर आया; संदीप बख्शी 2 साल और रहेंगे MD-CEO देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने शनिवार (17 जनवरी) को अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% गिरकर 11,318 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 11,792 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। मुनाफे में आई यह गिरावट बाजार के अनुमान से ज्यादा है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने इसके 12,300 करोड़ रुपए के आसपास रहने की उम्मीद जताई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. चांदी इस हफ्ते ₹39,082 बढ़कर ₹2.82 लाख पर पहुंची: सोना ₹4,471 महंगा होकर ₹1.41 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, देखें अपने शहर के सोने के दाम​​​​​​​ इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में बढ़त रही। सोना 4,471 रुपए बढ़कर 1,41,593 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले ये बीते हफ्ते यानी 9 जनवरी, शुक्रवार को 1,37,122 रुपए पर था। वहीं चांदी 2,42,808 किलो से बढ़कर 2,81,890 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इसकी कीमत 39,082 रुपए बढ़ी है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा: अप्रैल तक लॉन्च होगा नया सिस्टम, इससे जरूरत के समय तुरंत पैसा मिल सकेगा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 8 करोड़ सब्सक्राइबर्स को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से PF का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिससे PF मेंबर्स सीधे UPI के जरिए अपना पैसा निकाल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्रालय इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और इसे अप्रैल 2026 तक रोलआउट करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सुविधा के शुरू होने से क्लेम सेटलमेंट की लंबी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और मेंबर्स को तुरंत फंड मिल सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    करियर सिर्फ डिग्री से नहीं, स्किल से बनेगा:जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू कहते हैं- AI को अपनाएं, पर इसके गुलाम न बनें
    Next Article
    विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा से धर्मसभा तक उमड़ा जनसैलाब

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment