SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन:स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे अग्निवेश; कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे अनिल

    5 days ago

    वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अनिल ने लिखा, "हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।" उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए इसे जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया। वे बेटे से किए वादे को निभाते हुए अपनी निजी कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे। अनिल अग्रवाल ने बेटे अग्निवेश के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की... बेटे अग्निवेश के लिए लिखा अनिल अग्रवाल का पूरा पोस्ट... PM मोदी बोले- ये झकझोर देने वाला, परिवार को हिम्मत मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अग्रवाल के पोस्ट रिप्लाई करते हुए X पर लिखा "अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है। आपके इस भावुक संदेश से आपके गम की गहराई साफ दिख रही है। दुआ है कि आप और आपका परिवार लगातार हिम्मत और ताकत पाएं। ओम शांति।'' अग्निवेश का पटना में जन्म हुआ था अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से हुई थी। अग्निवेश अग्रवाल की शादी की जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी 2001 में पूजा बांगर से हुई थी। पूजा, श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगर की बेटी हैं। अग्निवेश की बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बर हैं, जो अभी हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। माइनिंग को मॉडर्न बनाया; यूएई में गोल्ड रिफाइनरी खड़ी की अग्निवेश वेदांता की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में थे। 2019 तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन भी रहे। उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक ने माइनिंग की तकनीक को मॉडर्न बनाया, जिसे आज इंटरनेशनल बेंचमार्क माना जाता है। उन्होंने फुजैराह गोल्ड की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फुजैराह गोल्ड संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित सोने और चांदी की एक बड़ी रिफाइनरी है। यह वेदांता ग्रुप का ही हिस्सा है, जिसे खड़ा करने और चलाने में अग्निवेश अग्रवाल का सबसे बड़ा हाथ था। इन कंपनियों में डायरेक्टर रहे अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ का कोई आधिकारिक या सार्वजनिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हालांकि, वे देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक, अग्रवाल परिवार की अरबों की संपत्ति के वारिस थे। उनके पिता अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 27 हजार करोड़ रुपए है। अग्निवेश खुद भी एक इन्वेस्टर थे और मुख्य रूप से हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते थे। अनिल अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ा रहे थे अनिल अग्रवाल ने 1976 में स्क्रैप मेटल ट्रेडिंग से वेदांता की शुरुआत की थी। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में से एक है। अग्निवेश ने अपने पिता की बनाई इस विरासत में 'मॉडर्न मैनेजमेंट' के गुर जोड़े थे। ------------------- यह खबर भी पढ़ें... बिहार में जन्मे अनिल अग्रवाल कैसे बने मेटल किंग: 19 साल की उम्र में मुंबई गए, लंदन तक बिजनेस बिहार के पटना से निकलकर ग्लोबल बिजनेसमैन बनने वाले अनिल अग्रवाल आज वेदांता ग्रुप के चेयरमैन हैं। फोर्ब्स की जुलाई 2025 लिस्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 35,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। जिससे वे बिहार के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में वे 16वें स्थान पर हैं, जबकि एनआरआई वेल्थ क्रिएटर्स में चौथे स्थान पर हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा:इसमें UN की 31 एजेंसी शामिल; भारत की पहल से बना सोलर अलायंस भी छोड़ेगा
    Next Article
    भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका:रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से जुड़े बिल को ट्रम्प की मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में वोटिंग

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment