SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    WPL में दिल्ली ने यूपी को हराया:आखिरी बॉल पर जीता मैच, शेफाली वर्मा ने 36 रन बनाए, 2 विकेट लिए

    4 days ago

    विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को 7 विकेट से हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाट‍िल स्टेड‍ियम में मैच का रिजल्ट आख‍िरी गेंद पर निकला। जहां दिल्ली की टीम ने एक गेंद पर एक रन बनाकर मैच जीत लिया। आख‍िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉर‍ियर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग ने 54 तो हरलीन देओल ने 47 रनों की पारी खेली। दिल्ली की टीम की ओर से मार‍िजान कैप और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली ने 4 मैच जीते विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैच जीतकर बढ़त बना रखी है, जबकि यूपी वारियर्स को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। लिचफील्ड ने फिफ्टी लगाई यूपी की ओर से इस सीजन फीबी लिचफील्ड टीम की टॉप स्कोरर रही हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 98 रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। फीबी ने 192 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को मजबूती दी है। वहीं, टीम को कप्तान मेग लैनिंग से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, हालांकि वे अब तक 2 मैचों में सिर्फ 44 रन ही बना सकी हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यूपी के लिए दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 मैचों में 553 रन बनाए हैं और लगातार टीम की रन-मशीन बनी हुई हैं। गेंदबाजी विभाग में यूपी के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 27 मैचों में 38 विकेट झटके हैं, हालांकि इस सीजन वे 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही ले सकी हैं। इसके अलावा अनुभव की बदौलत शिखा पांडे ने भी टीम के लिए 2 विकेट अपने नाम किए हैं। लिजेल ली टॉप स्कोरर दिल्ली की ओर से इस सीजन विकेटकीपर-बैटर लिजेल ली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने खेले गए 2 मैचों में 96 रन बनाए हैं, जिसमें 86 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं, कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं और 2 मैचों में सिर्फ 16 रन ही बना पाई हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो ओपनर शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 29 मैचों में 887 रन बनाए हैं। बॉलिंग में नंदिनी शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ सीजन की पहली हैट्रिक लेते हुए 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं और वह टीम की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। इसके अलावा चिनेल हेनरी ने टीम के लिए 3 विकेट हासिल किए हैं। जबकि ऑलराउंडर मरिजान कैप सभी सीजन मिलाकर दिल्ली की सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने 26 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। टॉस फैक्टर और पिच रिपोर्ट नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। नई गेंद के साथ यहां अच्छा उछाल और कैरी मिलता है, जिससे शॉट खेलना आसान हो जाता है। हालांकि, इस सतह पर स्पिनरों को खास मदद नहीं मिलती। रात के मुकाबलों में यहां ओस अहम भूमिका निभाती है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजी को और आसान बना देती है। वेदर रिपोर्ट बुधवार को DY पाटील स्टेडियम में तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।​​​​​ हवा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI यूपी वारियर्स- किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, सिमरन शेख, क्लो ट्रायोन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन। दिल्ली कैपिटल्स- लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्ज (कप्तान), मरीजान कैप, चिनेल हेनरी, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, एलाना किंग, नंदनी शर्मा और श्री चरणी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बांग्लादेश क्रिकेट ने डायरेक्टर नजमुल को हटाया:खिलाड़ियों के विरोध के बाद फैसला; पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा था
    Next Article
    एशियन गेम्स 2026- क्रिकेट मुकाबले 17 सितंबर से शुरू होंगे:टी-20 फॉर्मेट में होंगे मैच, 2023 में भारतीय मेंस-विमेंस टीम ने गोल्ड जीता था

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment