सागवाड़ा (डूंगरपुर)। ग्राम पंचायत पाडला हाडलिया के ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में एकजुट होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सरपंच तुलसी मालीवाड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन को स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने नहीं देंगे।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पहले से ही ग्राम पंचायत पाडला हाडलिया के राजस्व गाँव गुलाबपुरा और पाडला हाडलिया की सीमा पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही है। ऐसे में एक और दुकान खुलने से क्षेत्र में सामाजिक और नैतिक बुराइयाँ बढ़ेंगी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में युवा शक्ति संगठन आदिवासी समाज के अध्यक्ष समेत गोविंद रोत, नारायण लाल, नितिन, पंकज पाटीदार, प्रदीप डामोर, छगनलाल, गोपाल सिंह, लोकेश पाटीदार, पृथ्वी सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों की इस मांग पर प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखने योग्य होगा।