नगर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास, विकास को मिली नई दिशा
सागवाड़ा। नगर पालिका द्वारा सोमपुरा समाज के मंदिर प्रांगण के समीप सामुदायिक भवन का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। यह शिलान्यास विधायक श्री शंकर जी डेचा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री दिनेश खोड़निया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पांचाल, नगर मंडल अध्यक्ष यशवंत गवारीया, प्रतिपक्ष नेता हरीश सोमपुरा, पार्षद इंद्रजीत मकवाना, गाटा भाग़रिया, अशोक रोत, जवाहर रोत, भरत जोशी और मनलेश वाडेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
नगर विकास की ओर अग्रसर
पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया के नेतृत्व में नगरवासियों को लगातार विकास की नई सौगातें दी जा रही हैं। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
जनप्रतिनिधियों और समाजजनों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाजसेवी डायालाल पाटीदार, पूर्व पार्षद सुभाष सोमपुरा, नीरज पांचाल, दिनेश गोगरोत सहित सोमपुरा समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं एवं बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
नगरवासियों ने इस सामुदायिक भवन के निर्माण को समाज के लिए लाभकारी बताते हुए नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना की।