धोलागढ़ धाम में श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिव्य दिन: भक्ति और बाल लीलाओं में झूमे श्रद्धालु

 


धोलागढ़ धाम, सागवाड़ा लाईव न्यूज़

धोलागढ़ धाम में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और भावविभोर कर देने वाले प्रसंगों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। परम पूज्य योगी प्रकाशनाथ जी महाराज की अगुवाई और प्रेरणा से कथा स्थल संगीतमय भक्ति रस में डूबा रहा। कथा वाचक उत्तम स्वामी जी महाराज ने आज श्रीमद् भागवत महापुराण के दूसरे दिवस में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, ध्रुव चरित्र और प्रह्लाद भक्ति जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन किया। हर प्रसंग के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर ‘हरि बोल’ और ‘जय श्री राधे’ के जयकारों से गगनभेदी माहौल बनाते नजर आए। धाम परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। कथा से पूर्व और पश्चात भजन-कीर्तन व हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भाग लेकर पुण्य अर्जित किया।


योगी प्रकाशनाथ जी महाराज ने कथा श्रवण को आत्मा की शुद्धि और प्रभुमय जीवन की ओर एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा, “श्रीमद् भागवत केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाली जीवंत कड़ी है।” आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए भोजन-प्रसाद, बैठने की व्यवस्था, जल और अन्य सुविधाओं का उत्कृष्ट प्रबंध किया है। दूर-दराज़ से भी भक्तों ने पहुंचकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। ध्यान आकर्षण: कथा स्थल पर धार्मिक झांकियां, साधु-संतों की उपस्थिति, महिलाओं-बच्चों की सहभागिता और शंख, घंटा-घड़ियाल की गूंज ने पूरे वातावरण को और भी दिव्यता से भर दिया। कल तीसरे दिन कथा में गजेंद्र मोक्ष और वामन अवतार जैसे अद्भुत प्रसंगों का वर्णन होगा, जिससे आयोजन की भव्यता और आध्यात्मिक ऊंचाई और बढ़ने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post