पति के निधन पर परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा क्लेम चेक सौंपा
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सागवाड़ा ने सरोदा वृहत्त कृषि बहुद्देशीय सहकारी समिति, सरोदा के ऋणी सदस्य नाथूलाल पाटीदार (निवासी सरोदा) के निधन पर उनके परिजनों को दुर्घटना बीमा क्लेम राशि प्रदान की।
प्रबंध निदेशक राजकुमार खण्डिया के निर्देशन में समिति द्वारा बीमा दावा समय पर तैयार कर बीमा कंपनी को भेजा गया, जिसके स्वीकृत होने पर मृतक के नॉमिनी एवं पत्नी रमिला देवी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया
चेक वितरण के अवसर पर केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सागवाड़ा के ब्रांच मैनेजर कैलाश उपाध्याय, ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणलाल रेबारी एवं ललित जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरोदा लेम्प्स अध्यक्ष हितेश रावल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतेंदु व्यास, सामलिया लेम्प्स अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, पारड़ा सरोदा अध्यक्ष केवल पाटीदार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
यह पहल सहकारी समितियों द्वारा समय पर बीमा दावा निपटान और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने का उदाहरण बनी।