देवसोमनाथ बोलेरो पथराव व मारपीट का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त
डूंगरपुर। दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ में बोलेरो वाहन पर पथराव और चालक से मारपीट करने के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि परिवादी अक्षय पुत्र लक्ष्मणलाल अहारी (26), निवासी मोठ धावड़ी, ने रिपोर्ट दी कि 6 अगस्त 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ एएनएम दस्तावेज सत्यापन के लिए डूंगरपुर गया था। बोलेरो वाहन को कमलेश पुत्र मणीला अहारी (गोडी आमली) चला रहा था। लौटते समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने उनका पीछा किया और देवसोमनाथ पर रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। विरोध करने पर पत्थर मारकर बोलेरो के आगे और साइड के शीशे तोड़ दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा और वृताधिकारी हनुवंतसिंह भाटी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने परंपरागत पुलिसिंग और आसूचना तंत्र के जरिए आरोपी अजय पुत्र थावरा कटारा (22), रोहित पुत्र कांतिलाल कटारा (20), विकेष पुत्र चोक्सी कटारा (19) और आषीष पुत्र बसंतलाल मीणा (20), सभी निवासी माथुगामड़ा, को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्प्लेंडर और एक पल्सर बाइक जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।