आमझर नदी पुलिया क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक डायवर्ट से बाघेर घाटी में हादसों का सिलसिला जारी
ट्रक-ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, तीन दिन में आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं
झालावाड़। झालावाड़-कोटा मार्ग पर आमझर नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बाघेर-खानपुर मार्ग से डायवर्ट किया गया है। सिंगल रोड पर ट्रैफिक बढ़ने से हादसों में तेजी आ गई है।
बाघेर घाटी क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक जा टकराया। इस हादसे में रामगंजमंडी से कोटा स्टोन भरकर मथुरा जा रहे ट्रक चालक विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाकर शव को बाहर निकाला गया, जिसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
गौरतलब है कि ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद से बाघेर घाटी क्षेत्र में महज तीन दिनों में ही आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। साथ ही यात्रियों को अतिरिक्त समय और राशि खर्च करनी पड़ रही है।