भूलाहेड़ा चौथमाता मंदिर में लगा भक्तों का ताता

सांगोद (कोटा). भूलाहेड़ा स्थित चौथमाता मंदिर में बड़ी चौथ के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया और मंदिर परिसर में दिनभर रौनक बनी रही। बड़ी चौथ के इस पावन अवसर पर दूर-दराज के गांवों से भी भक्त यहां पहुंचकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे है

मेले में महाआरती का विशेष महत्व रहा, जहां सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने एक साथ जयकारे लगाते हुए माता की आराधना की। इस दौरान मंदिर परिसर में अपार भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक और उत्साहपूर्ण हो गया।

गांव की महिलाएं और बेटियां मेले की व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। उन्होंने श्रद्धालुओं की लाइन, प्रसाद वितरण और अन्य प्रबंधन में अहम योगदान दिया। मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी भी दिनभर भक्तों की सेवा में लगे रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोईकलां पुलिस जाप्ता पूरे दिन मौके पर मौजूद रहा, जिससे मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post