झालावाड़ में विश्व आदिवासी दिवस पर हंगामा: सांसद राजकुमार रोत के सामने भिड़े भील समाज के दो गुट, पुलिस पर पथराव
मुआवजा बढ़ाने की मांग और पैदल रैली की तैयारी के बीच अफरा-तफरी का माहौल
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम उस समय तनावपूर्ण हो गया जब भील समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए। बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत की मौजूदगी के दौरान हुई इस झड़प ने कार्यक्रम को हंगामेदार बना दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील और सांसद राजकुमार रोत के समर्थकों के बीच किसी मुद्दे को लेकर तीखी बहस हुई। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और अरविंद भील को हिरासत में ले लिया। उनके समर्थकों को भी खदेड़ा गया। स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब एक गुट ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी फैल गई और कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए। हालांकि, पुलिस बल की मुस्तैदी और सांसद रोत की उपस्थिति में कार्यक्रम को आगे जारी रखा गया। इस दौरान पिपलोदी स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि को 50 लाख रुपये तक बढ़ाने की मांग भी जोर-शोर से उठी। तनाव के बावजूद भील समाज द्वारा एक पैदल रैली निकालने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को तैनात रखा गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस के अनुसार कार्यक्रम जारी है लेकिन भारी पुलिस तैनाती की गई है, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।