पाडला सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने कावड़ यात्रियों का किया सम्मान
सर्व समाज को दिया आपसी एकता और भक्ति का संदेश
ग्राम पंचायत पाडला। सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने पाटीदार समाज के बेणेश्वर से आ रहे कावड़ यात्रियों का पादरा मोड़ पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान यात्रियों को तिलक लगाकर और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष कचरा मालीवाड़ ने बताया कि बेणेश्वर धाम से पैदल कावड़ यात्रा पर निकले शिव भक्तों को धन्यवाद और बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सर्व समाज के हैं, और हमें जातिवाद से ऊपर उठकर आपसी प्रेम, भक्ति भाव और भजन भावना से जीवन जीना चाहिए।
कावड़ यात्री बेणेश्वर धाम से बिजावड़ा ग्राम पंचायत स्थित शिव मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर सरपंच तुलसी मालीवाड़ के साथ डूंगर लाल पाडला, नारायण लाल गुलाबपुरा, राजेंद्र पाडला सहित कई लोग मौजूद रहे।